रेवाड़ी: हरियाणा में बदमाशों ने आज जमकर उत्पात मचाया बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. आज रेवाड़ी में फल व्यापारी को लाठी-डंडों से मंथली देने की मांग को लेकर जमकर (fruit seller beating Case in Rewari) पिटाई की. वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी की है. दरअसल रेवाड़ी के नगर के बावल रोड पर गांव बिठवाना स्थित नई सब्जी मंडी में रविवार को गाड़ियों में सवार होकर आए लाठी-डंडों से लैस 10-15 बदमाशों ने एक फल विक्रेता के गोदाम पर पहुंचकर जमकर तांडव मचाया.
इसके बाद व्यापारी को घायल कर नगदी लूटकर फरार हो गए. जाते-जाते वे धमकी दे गए कि मंथली दे दो, नहीं तो गोलियों से भून दिया जाएगा. बदमाशों की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है. कुछ बदमाशों ने कपड़ों से चेहरे ढके हुए थे. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बिठवाना स्थित नई सब्जी मंडी में आढ़तियों द्वारा फल-सब्जियों का होलसेल का कार्य होता है. माल खरीदने के लिए विक्रेता सुबह 5 बजे से ही आने शुरू हो जाते हैं. रविवार की सुबह भी फल-सब्जियों की खरीद को लेकर हलचल तेज थी.
इसी दौरान लाठी-डंडों से लैस 10-15 बदमाश फल विक्रेता सुरेंद्र के गोदाम पर पहुंचे. बदमाश स्विफ्ट व वैगनार कारों में सवार होकर आए थे. उन्होंने गोदाम पर मौजूद फल विक्रेता दीपक उर्फ काशी व उसके भाई सुनील पर लाठी डंडों से हमला बोलकर (fruit seller beating Case in Rewari) घायल कर दिया. उसी समय वहां फल खरीदने आए एक अन्य गांव ढालियावास के सब्जी विक्रेता गौरव उर्फ बंटी पर भी बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और उसकी जेब से 5 हजार रुपये की नगदी निकालकर धमकी दी कि भाग जाओ, नहीं तो मारे जाओगे.
उस समय गोदाम मालिक के कुछ कर्मचारी सागर, राजू व सोनू की कुछ अन्य बदमाश जमकर पिटाई कर रहे थे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक से कह देना कि-मंथली दे दे नहीं तो गोलियोंं से भून दिया जाएगा. काफी देर तक चले तांडव के बाद बदमाश बेखौफ होकर वहां से चले गए. तत्पश्चात सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. घायल व्यापारी गौरव को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक शुगर मिल में किसानों का प्रदर्शन जारी, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
बदमाशों की सारी वारदात गोदाम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. इन बदमाशों में से कुछ ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. इस वारदात के बाद आढ़तियों में रोष व दहशत है. उन्होंनेे सुरक्षा की मांग की है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे बदमाशों में एक की पहचान नरपाल उर्फ टीनू कसौली के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या