रेवाड़ी: साइबर ठगों का जाल लगातार विछता जा रहा है. ये ऑनलाइन ठग कभी बिजली बिल का लिंक भेज कर तो कभी रेल टिकट रद्द होने का झांसा देकर लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी में सामने आया है जहां रेलवे टिकट रद्द होने के बाद एक युवक को गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर खोजना भारी पड़ा गया. कस्टमर केयर ने नाम पर उसके लाखों रुपये ठग लिये गये.
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहला कुतुबपुर में रहने वाला युवक विजय चौहान पिछले कई सालों से किराए पर मकान लेकर रह गया है. वो उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के गांव रइसा का रहने वाला है. शिकायतकर्ता विजय चौहान ने बताया कि उसने 40 दिन पहले योनो ऐप के जरिए घर जाने के लिए रेल की टिकट बुक की थी. 28 फरवरी को उसके पास रेल की टिकट रद्द होने का मैसेज आया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, 6 माह में साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में वापिस भिजवाए 7 करोड़ रूपए
गूगल पर पीएनआर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया तो नहीं हुआ. लेकिन इसी दौरान उसे एक नंबर मिला और साइबर ठग से संपर्क हो गया. जैसे ही पीड़ित ने साइबर ठग से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आपकी टिकट के पैसे रिफंड हो जाएंगे. आरोपी ने विजय चौहान के मोबाइल पर एप खुलवाकर बैंक संबंधित सारी जानकारी ले ली. इससे उसको एप डाउनलोड करने के बाद बैंक खाते के आखिरी 6 नंबर भरने के लिए कहा.
जैसे ही पीड़ित ने बैंक खाते के आखिरी छह नंबर ऐप में भरे तो तुरंत ही उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए. पीड़ित के खाते से चार बार में पैसे कटे. उसके खाते से 3 लाख 23 हजार रुपये निकल गये. जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हो गया. इसकी शिकायत तुरंत बैंक व पुलिस को दी गई. साइबर थाना पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज लिया है.
ये भी पढ़ें- साइबर ठग कैसे बनाते हैं लोगों को अपना शिकार, बचने के तरीके और बैंक से मिलने वाली मदद की जानकारी के लिए पढ़ें रिपोर्ट