रेवाड़ी: यातायात नियमों की जानकारी समय समय पर वाहन चालकों को दी जाती रही है लेकिन लापरवाही के चलते सड़क हादसों में निरंतर इजाफा हो रहा है और लोग जान गवां रहे है. ताजा मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नारनौल रोड पर बुधवार देर रात हुए हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. कुंड चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कैथल में दवाई लेने जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने कुचला
हादसा नारनौल रोड पर गांव नांधा के पास हुआ. आई-10 कार को डंपर ने टक्कर मार दी. कार में पांच युवक सवार थे, जो महेन्द्रगढ़ जिले के गांव खेराली से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. घायल युवक को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
राजबीर-26 के रूप में हुई है. दिवाकर और तरुण अपने माता-पिता की इकलौता संतान थे और अविवाहित थे. दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र थे. बाकी दोनों युवकों की शादी हो चुकी थी और वह प्राइवेट जॉब कर रहे थे. घायल युवक दीपक ने पुलिस को दिए बयान में यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: करनाल में बाइक सवार दंपत्ति को ट्राला ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग