रेवाड़ी: हरियाणा के दिल्ली-रोहतक हाइवे पर फ्लिपकार्ट कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देवेंद्र फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता है. गुरुवार रात वो ड्यूटी पर मस्तापुर की ओर से जा रहा था, तभी रास्ते में एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक भी मौके से फरार हो गया.
हादसे के बाद राहगीरों ने देवेंद्र की डेड बॉडी को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है.
राहगीरों ने बताया कि देवेंद्र देर रात में अपनी बाइक पर अपनी कंपनी में जा रहा था. वहीं रोहतक की तरफ से पीछे से आई कार चालक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं आसपास के लोगों की सहायता से उसे एंबुलेंस की सहायता से रेवाड़ी के शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
ये पढे़ं- Rohtak Crime News: जुआ खेलते हुए 9 जुआरी काबू, 11 हजार रुपये नकदी भी बरामद
जांच अधिकारी ने बताया है कि इस हादसे में देवेंद्र की बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गाय है. वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP