रेवाड़ी में बाइक सवार तीन युवकों ने फाइनेंस कर्मचारी पर फायरिंग कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. खबर है कि फाइनेंस कर्मचारी रात को कैश लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था. जब फाइनेंस कर्मचारी रेवाड़ी सेक्टर 3 में पहुंचा तो सामने से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वो सड़क पर गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारी पर फायरिंग की और उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव संगवाडी का रहने वाला युवक विशाल शहर में एक फाइनेंस कर्मचारी था. सोमवार की रात को वो कैश लेकर शहर के सेक्टर 3 से निकलकर जा रहा था. तभी वहां सामने से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही विशाल की बाइक नीचे गिर गई और वो बाइक समेत नीचे गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने उसके पेट में दो गोली मारी. जिससे विशाल घायल हो गया. जिसके बाद बदमाश विशाल का पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. विशाल ने बताया कि बैग में लगभग 6 लाख रुपये कैश था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की टीम ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं.
अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है. डीएसपी पवन कुमार ने बताया है कि देर शाम को सूचना मिली कि शहर के सेक्टर 3 में एक युवक गोली मारी गई है. जिसमें युवक घायल हो गया है. घायल को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. घायल युवक विशाल संगवारी गांव का रहने वाला है. विशाल रेवाड़ी शहर में फाइनेंस का काम करता है, लेकिन अभी उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. जल्दी बदमाशों का सुराग लगा दिया जाएगा.