नूंह: जिला से हरियाणा राज्य परिवहन (हरियाणा रोडवेज) की ओर से अयोध्या के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई है. यह बस हर दिन सुबह 8:00 बजे नूंह बस स्टैंड से खुलेगी. हरियाणा रोडवेज की नूंह में जीएम एकता चोपड़ा ने बताया कि "इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प मिलेगा. यात्रियों के लिए बस में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है."
लोगों की मांग पर शुरू हुई बस सेवा: जीएम एकता चोपड़ा ने कहा कि हमें खुशी है कि हम अयोध्या के लिए एक नई बस सेवा शुरू कर रहे हैं. नूंह जिले के लोगों ने अयोध्या बस सेवा की मांग की थी. दर्शन के लिए जो श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर जाना चाहते हैं, उनके लिए परिवहन विभाग की ओर से एक बस सेवा शुरू की गई है.
13 घंटे में पूरा होगा अयोध्या का सफर : बता दें कि गत पांच फरवरी से नूंह बस अड्डा से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई थी. वहीं अब अयोध्या के लिए भी लोगों को बस सुविधा दी जा रही है. 600 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को इसमें 986 रुपए किराया देना होगा. तकरीबन 13 घंटे का यह सफर होगा. यह बस आगरा, इटावा, कानपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी.