रेवाड़ी: जिले के रोलियावास गांव में पिता-पुत्र ने एक किसान को बुरी तरह पीट-पीटकर (Farmer beaten up in Rewari) घायल कर दिया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर घायल किसान को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया. किसान का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. पीड़ित की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रोलियावास गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद अपने खेत पर ट्यूबवैल चलाकर वापस लौट रहा था. उसी दौरान उसे गांव के ही अंकित व उसके पिता सत्यवीर ने रोक लिया. दोनों ने कहा कि उसके खेत का पानी उनके खेत में आ रहा है, इसे तुरंत रोके. इस पर दोनों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. राजेंद्र ने कहा कि पानी उसके खेत से नहीं बल्कि दूसरे के खेत से आ रहा था. राजेंद्र के सफाई देने के बावजूद दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें: पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा
इस बीच झगड़ा होता देख अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बीच बचाव करते हुए राजेंद्र को आरोपियों से छुड़ाया. उसके बाद राजेंद्र को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. रामपुरा थाना पुलिस ने घायल राजेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर लूट, 20 मिनट के अंदर चार पंपों को बदमाशों ने बनाया निशाना