ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते रेवाड़ी में नहीं पहुंचा बरेली का मांझा, फीका हुआ तीज का त्योहार - Shopkeeper economic crisis rewari

तीज के त्योहार पर पतंगबाजी का बहुत महत्व है. लॉकडाउन की वजह से नया सामान ना आने की वजह से दुकानदार पिछली साल का सामान बेचने को मजबूर हैं. जो ग्राहकों को भी नहीं भा रहा है.

festival of Teej has been affected by corona virus and lockdown
festival of Teej has been affected by corona virus and lockdown
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:21 AM IST

रेवाड़ी: देश में भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया हो, लेकिन इसका असर अभी तक देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन की वजह से अब त्योहार भी फीके पड़ते जा रहे हैं. हरियाली तीज पर पहले रेवाड़ी के बाजारों में रौनक देखते ही बनती थी, लेकिन अब ये बाजार सुनसान पड़ा है.

कोरोना की वजह से फीका हुआ त्योहार

लॉकडाउन की वजह से ना तो बाजार में पहले की तरह सामान आ रहा है और ना ही ग्राहक. पतंग के शौकीन लोगों के लिए इस बार ये त्योहार फीका ही रहा है. क्योंकि बरेली, रामपुर, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ से आने वाला मांझा इस बार खराब मौसम और कोरोना संक्रमण के चलते रेवाडी नहीं पहुंच पाया है.

लॉकडाउन के चलते रेवाड़ी में नहीं पहुंचा बरेली का मांझा

तीज के त्योहार पर पतंगबाजी का बहुत महत्व है. लॉकडाउन की वजह से नया सामान ना आने की वजह से दुकानदार पिछली साल का सामान बेचने को मजबूर हैं. जो ग्राहकों को भी नहीं भा रहा है. दुकानदारों के मुताबिक पहले तीज के त्योहार पर भरपूर खरीदारी होती थी. इस साल ये ना के बराबर रह गई है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ

दुकानदारों ने बताया कि नाम मात्र के ही ग्राहक आ रहे हैं. क्योंकि उनकी पसंद का माल अब उन्हें उपलब्ध नहीं हो रहा. ग्राहक जिस तरह के माल की डिमांड करता है वो इस साल उपलब्ध नहीं होने की वजह से मायूस होकर ही वापस लौट रहे हैं, जो माल पिछले साल का बचा हुआ है वही बेचा जा रहा है. जिसकी वजह से दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

रेवाड़ी: देश में भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया हो, लेकिन इसका असर अभी तक देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन की वजह से अब त्योहार भी फीके पड़ते जा रहे हैं. हरियाली तीज पर पहले रेवाड़ी के बाजारों में रौनक देखते ही बनती थी, लेकिन अब ये बाजार सुनसान पड़ा है.

कोरोना की वजह से फीका हुआ त्योहार

लॉकडाउन की वजह से ना तो बाजार में पहले की तरह सामान आ रहा है और ना ही ग्राहक. पतंग के शौकीन लोगों के लिए इस बार ये त्योहार फीका ही रहा है. क्योंकि बरेली, रामपुर, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ से आने वाला मांझा इस बार खराब मौसम और कोरोना संक्रमण के चलते रेवाडी नहीं पहुंच पाया है.

लॉकडाउन के चलते रेवाड़ी में नहीं पहुंचा बरेली का मांझा

तीज के त्योहार पर पतंगबाजी का बहुत महत्व है. लॉकडाउन की वजह से नया सामान ना आने की वजह से दुकानदार पिछली साल का सामान बेचने को मजबूर हैं. जो ग्राहकों को भी नहीं भा रहा है. दुकानदारों के मुताबिक पहले तीज के त्योहार पर भरपूर खरीदारी होती थी. इस साल ये ना के बराबर रह गई है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ

दुकानदारों ने बताया कि नाम मात्र के ही ग्राहक आ रहे हैं. क्योंकि उनकी पसंद का माल अब उन्हें उपलब्ध नहीं हो रहा. ग्राहक जिस तरह के माल की डिमांड करता है वो इस साल उपलब्ध नहीं होने की वजह से मायूस होकर ही वापस लौट रहे हैं, जो माल पिछले साल का बचा हुआ है वही बेचा जा रहा है. जिसकी वजह से दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.