ETV Bharat / state

राजस्थान के बाद हरियाणा में टिड्डी दल का हमला, टेंशन में किसान

देश में अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है. उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और राजस्‍थान में तबाही मचाने के बाद ये टिड्डियां अब हरियाणा में घुस आई हैं. शुक्रवार को महेंद्रगढ़ के बाद ये टिड्डी दल रेवाड़ी में भी घुस आई है.

farmers worried from locust attack in rewari
रवेाड़ी में टिड्डी दल की एंट्री
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 11:51 AM IST

रेवाड़ीः राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में फसलों को बर्बाद कर रेवाड़ी में प्रवेश कर लिया है. लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी. शुक्रवार को राजस्थान सीमा से सटे महेंद्रगढ़ में टिड्डियों का झुंड दिखते ही किसान और प्रशासन अलर्ट हो गए. किसानों ने अपने स्तर पर टिड्डियों से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है.

थाली बजाकर मचाया शोर

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे ये टिड्डी दल रेवाड़ी जिले के दर्शन गांव पहुंचा. गांव में टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े. किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुक्से अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर ना आए.

रेवाड़ी में किसानों पर टिड्डी दल का अटैक, प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

नहीं मिली कोई मदद- किसान

किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा उनको टिड्डी दल के आने की सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. किसान जसवंत ने कहा कि वो अपने परिवार के लोगों के साथ खेतों में मौजूद है. जब तक टिड्डी दल का ये खतरा नहीं टल जाता तब तक वो खेतों में खड़े रहकर थालियां बजाते रहेंगे और टिड्डियों को भगाते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः अन्नदाता पर कोरोना के बाद महंगाई की मार, देखिए ये रिपोर्ट

वहीं कृषि अधिकारी के अनुसार टिड्डी दल से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. टिड्डी दल के किसी एक जगह बैठने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही ये टिड्डी दल एक जगह बैठेगा इस पर कीटनाशक का स्प्रे कर इसे नष्ट करने का प्रयास किया जाएगा ताकि ये फसल को बर्बाद ना कर सकें. उन्होंने बताया कि इस टिड्डी दल की लंबाई 10 किलोमीटर और चौड़ाई 8 किलोमीटर मीटर बताई जा रही है जा रही है.

रेवाड़ीः राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में फसलों को बर्बाद कर रेवाड़ी में प्रवेश कर लिया है. लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी. शुक्रवार को राजस्थान सीमा से सटे महेंद्रगढ़ में टिड्डियों का झुंड दिखते ही किसान और प्रशासन अलर्ट हो गए. किसानों ने अपने स्तर पर टिड्डियों से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है.

थाली बजाकर मचाया शोर

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे ये टिड्डी दल रेवाड़ी जिले के दर्शन गांव पहुंचा. गांव में टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े. किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुक्से अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर ना आए.

रेवाड़ी में किसानों पर टिड्डी दल का अटैक, प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

नहीं मिली कोई मदद- किसान

किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा उनको टिड्डी दल के आने की सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. किसान जसवंत ने कहा कि वो अपने परिवार के लोगों के साथ खेतों में मौजूद है. जब तक टिड्डी दल का ये खतरा नहीं टल जाता तब तक वो खेतों में खड़े रहकर थालियां बजाते रहेंगे और टिड्डियों को भगाते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः अन्नदाता पर कोरोना के बाद महंगाई की मार, देखिए ये रिपोर्ट

वहीं कृषि अधिकारी के अनुसार टिड्डी दल से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. टिड्डी दल के किसी एक जगह बैठने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही ये टिड्डी दल एक जगह बैठेगा इस पर कीटनाशक का स्प्रे कर इसे नष्ट करने का प्रयास किया जाएगा ताकि ये फसल को बर्बाद ना कर सकें. उन्होंने बताया कि इस टिड्डी दल की लंबाई 10 किलोमीटर और चौड़ाई 8 किलोमीटर मीटर बताई जा रही है जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.