रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का धरना-प्रदर्शन लंबे समय से जारी है. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद किसानों के हौसले बुलंद हैं. टिकरी बॉर्डर से किसानों की टैक्टर यात्रा रोहतक और झज्जर के बाद रेवाड़ी के जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पहुंचा और शांतिपूर्ण आंदोलन करने का संदेश दिया.
इस ट्रैक्टर यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर किसान कड़ी सर्दी और बारिश के बीच यहां पहुंचे. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक ये आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. टिकरी बॉर्डर से निकाली गई किसान ट्रैक्टर यात्रा में किसानों ने शांति का पैगाम दिया.
ये भी पढे़ं- LIVE : किसान बोले- मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज प्रदर्शन का 39वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. अब किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 4 जनवरी को अगली बैठक होगी. किसान संगठन उम्मीद कर रहे हैं कि इस बैठक में कुछ सकारात्मक बात निकलकर आएगी.
बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं -सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बीते एक महीने से अधिक समय से केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और अन्य दो मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें अधिकतर किसान पंजाब एवं हरियाणा के हैं.