रेवाड़ी: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हैकर बावल के एसडीएम से लेकर जिला पार्षद और खाकी तक को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. ताजा मामला जिले के काकौड़िया गांव का है. जिसमें हैकरों ने फेसबुक आईडी हैक कर पीड़ित जयप्रकाश के दोस्तों से 15000 रुपये मांग लिए. जब दोस्तों ने उसे फोन कर जानकारी दी कि पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तब जयप्रकाश को पता चला कि उसके साथ ठगी कर ली गई है. जिसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दी. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
फेसबुक हैक कर दोस्तों से मांग लिए पैसे
जयप्रकाश ने बताया कि दो दिनों से वो अपने फेसबुक को लॉग इन नहीं कर पा रहा था. तभी कल उसे एक दोस्त ने फोन किया कि उसने दस हजार रुपये भेज दिए हैं. उसके बाद ही एक और दोस्त ने फोन कर कहा कि मैने पांच हजार रुपये भेज दिए हैं. तब जयप्रकाश ने उनसे कहा कि उसे तो पैसों की जरूरत ही नहीं थी तो पैसे क्यों भेजे. तब दोस्तों ने उसे बताया कि तुमने ही तो फेसबुक पर पैसे मांगे थे. उसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उसने पुलिस में कंप्लेन किया. जयप्रकाश ने बताया कि हैकर ने अपना खाता नंबर विनोद नाम से सेव किया हुआ है.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फ्रॉड! रोहतक में एप डाउनलोड करवाकर हैकर ने उड़ाए 50 हजार
मामले में रेवाड़ी के डीएसपी हंसराज ने बताया कि हमने अपने साइबर एक्सपर्ट टीम को मामले की जानकारी दे दी है. वो जांच कर रहे हैं कि वारदात को कहां से और किस सर्वर से अंजाम दिया गया है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय कोई भी स्पैम लिंक पर नहीं क्लिक करें. नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं.
दस दिनों में हैकिंग का तीसरा मामला
आपको बता दें कि यह पिछले दस दिनों में तीसरा मामला है. इससे पहले हैकरों ने बावल के एसडीएम रविंद्र कुमार, जिला पार्षद अमित कुमार और एक पुलिसकर्मी की आईडी हैक कर दोस्तों से रुपये की मदद करने के गलत मैसेज किए गए हैं. लागातार आ रही हैकिंग के मामले से लोगों में दहशत का माहौल है.