ETV Bharat / state

नशेड़ी भतीजे ने ताई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:50 PM IST

रेवाड़ी में जाटूवास गांव की रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बुजुर्ग को उस समय मौत के घाट उतार दिया, जब वो देर रात प्लॉट में सो रही थी.

Elderly woman murder case in Rewari
बुर्जुग महिला की डंडे से पिटाई

रेवाड़ी: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसमें हत्या जैसी वारदात ज्यादा सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिला रेवाड़ी का है. जहां युवक ने प्लॉट में सो रही अपनी 70 साल की ताई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना जाटूवास गांव रेवाड़ी की है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव कब्जे में ले लिया है. बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. इस वारदात का आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के मुताबिक, जाटूवास गांव की रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रो प्लॉट में पशुओं के पास सोती थी. बीती देर रात भी वो अपने प्लॉट में सो रही थी. जब सुबह परिजन प्लॉट में पहुंचे, तो चंद्रो देवी का शव रास्ते में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बुर्जुग महिला को डंडों से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया. बुजुर्ग महिला के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक की मौत

पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जिसमें चंद्रो देवी का भतीजा प्रदीप उसपर डंडे से हमला करते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि प्रदीप बेरहमी से बुर्जुग महिला की डंडे से पिटाई कर रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. मामले का आरोपी युवक अभी फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा. परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक शराब पीने का आदी है. कई बार वो चंद्रो देवी और उनके बेटे के साथ वो झगड़ा कर चुका है.

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: जमीन विवाद में 3 युवकों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

रेवाड़ी: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसमें हत्या जैसी वारदात ज्यादा सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिला रेवाड़ी का है. जहां युवक ने प्लॉट में सो रही अपनी 70 साल की ताई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना जाटूवास गांव रेवाड़ी की है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव कब्जे में ले लिया है. बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. इस वारदात का आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के मुताबिक, जाटूवास गांव की रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रो प्लॉट में पशुओं के पास सोती थी. बीती देर रात भी वो अपने प्लॉट में सो रही थी. जब सुबह परिजन प्लॉट में पहुंचे, तो चंद्रो देवी का शव रास्ते में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बुर्जुग महिला को डंडों से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया. बुजुर्ग महिला के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक की मौत

पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जिसमें चंद्रो देवी का भतीजा प्रदीप उसपर डंडे से हमला करते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि प्रदीप बेरहमी से बुर्जुग महिला की डंडे से पिटाई कर रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. मामले का आरोपी युवक अभी फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा. परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक शराब पीने का आदी है. कई बार वो चंद्रो देवी और उनके बेटे के साथ वो झगड़ा कर चुका है.

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: जमीन विवाद में 3 युवकों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.