ETV Bharat / state

नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने दौड़ाई रोडवेज बस, सामने आया बेकाबू बस का सीसीटीवी फुटेज - रेवाड़ी ताजा समाचार

रोडवेज बस अड्डे पर नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने किलोमीटर स्कीम की बस को जमकर दौड़ाया. गढ़ी बोलनी रोड पर बस पूरी तरह से बेकाबू (roadways bus uncontrollable in Rewari) हो गई. कई लोग बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

roadways bus uncontrollable in Rewari
roadways bus uncontrollable in Rewari
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 7:42 PM IST

रेवाड़ी: रोडवेज बस अड्डे पर नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने किलोमीटर स्कीम की बस को जमकर दौड़ाया. दरअसल किलोमीटर स्कीम की बसों में साफ-सफाई करने वाले युवक ने होली के त्योहार पर पहले तो जमकर शराब पी. इसके बाद वो नशे की हालत में बस स्टैंड परिसर में खड़ी किलोमीटर स्कीम की बस को दौड़ा ले गया. गढ़ी बोलनी रोड पर बस पूरी तरह से बेकाबू (roadways bus uncontrollable in Rewari) हो गई. कई लोग बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

नशे में धुत युवक ने बस की टक्कर से बिजली के कई खंभे तोड़ डाले. अभी तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है. हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 30 बसें किलोमीटर स्कीम की भी है. एसआरएस ट्रांसपोर्ट की बसों पर शहर निवासी एक युवक साफ सफाई का काम करता है. होली के दिन किलोमीटर स्कीम की बस रोडवेज परिसर में ही खड़ी हुई थी. बस को धुलाई के लिए बाईपास पर नया गांव दौलतपुर के निकट स्थित सर्विस स्टेशन पर ले जाना था.

नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने दौड़ाई रोडवेज बस, सामने आया बेकाबू बस का सीसीटीवी फुटेज

बस में साफ सफाई करने वाला युवक शुक्रवार को बस स्टैंड परिसर में ही पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि युवक ने बस में बैठ कर जमकर शराब पी. चालक नहीं पहुंचा तो शराब के नशे में धुत युवक ने बस को स्टार्ट कर लिया तथा उसे गढ़ी बोलनी रोड पर दौड़ाना शुरू कर दिया. बस पूरी तरह से बेकाबू हो चली थी. बहुत से लोगों ने अपने वाहनों को सड़क से नीचे उतार कर खुद की जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसकी चपेट में जो भी आता उसका बचना मुश्किल था.

ये भी पढ़ें- डंपर की चपेट में आने से दो की मौत, 14 घायल, गुस्साई भीड़ ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

बेकाबू बस ने एक के बाद एक बिजली के तीन खंभों को टक्कर मार दी, जिससे वो टूट गए. एक खंभे से टकराकर बस बंद हो गई. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बिजली के खंभे टूटने के कारण राजीव नगर व आस-पास के क्षेत्र माडल टाउन, सेक्टर-तीन, कंप्यूटर मार्केट, बस स्टैंड और रावली हाट क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. अभी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. किलोमीटर स्कीम की बसों के मुंशी दीवान चंद ने बताया कि युवक का काम बसों में साफ सफाई करने का ही था. वो बस को कैसे लेकर भागा इसकी अभी जानकारी नहीं है. शनिवार को इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में बेकाबू बस रोड पर दौड़ती दिखाई दे रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: रोडवेज बस अड्डे पर नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने किलोमीटर स्कीम की बस को जमकर दौड़ाया. दरअसल किलोमीटर स्कीम की बसों में साफ-सफाई करने वाले युवक ने होली के त्योहार पर पहले तो जमकर शराब पी. इसके बाद वो नशे की हालत में बस स्टैंड परिसर में खड़ी किलोमीटर स्कीम की बस को दौड़ा ले गया. गढ़ी बोलनी रोड पर बस पूरी तरह से बेकाबू (roadways bus uncontrollable in Rewari) हो गई. कई लोग बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

नशे में धुत युवक ने बस की टक्कर से बिजली के कई खंभे तोड़ डाले. अभी तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है. हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 30 बसें किलोमीटर स्कीम की भी है. एसआरएस ट्रांसपोर्ट की बसों पर शहर निवासी एक युवक साफ सफाई का काम करता है. होली के दिन किलोमीटर स्कीम की बस रोडवेज परिसर में ही खड़ी हुई थी. बस को धुलाई के लिए बाईपास पर नया गांव दौलतपुर के निकट स्थित सर्विस स्टेशन पर ले जाना था.

नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने दौड़ाई रोडवेज बस, सामने आया बेकाबू बस का सीसीटीवी फुटेज

बस में साफ सफाई करने वाला युवक शुक्रवार को बस स्टैंड परिसर में ही पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि युवक ने बस में बैठ कर जमकर शराब पी. चालक नहीं पहुंचा तो शराब के नशे में धुत युवक ने बस को स्टार्ट कर लिया तथा उसे गढ़ी बोलनी रोड पर दौड़ाना शुरू कर दिया. बस पूरी तरह से बेकाबू हो चली थी. बहुत से लोगों ने अपने वाहनों को सड़क से नीचे उतार कर खुद की जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसकी चपेट में जो भी आता उसका बचना मुश्किल था.

ये भी पढ़ें- डंपर की चपेट में आने से दो की मौत, 14 घायल, गुस्साई भीड़ ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

बेकाबू बस ने एक के बाद एक बिजली के तीन खंभों को टक्कर मार दी, जिससे वो टूट गए. एक खंभे से टकराकर बस बंद हो गई. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बिजली के खंभे टूटने के कारण राजीव नगर व आस-पास के क्षेत्र माडल टाउन, सेक्टर-तीन, कंप्यूटर मार्केट, बस स्टैंड और रावली हाट क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. अभी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. किलोमीटर स्कीम की बसों के मुंशी दीवान चंद ने बताया कि युवक का काम बसों में साफ सफाई करने का ही था. वो बस को कैसे लेकर भागा इसकी अभी जानकारी नहीं है. शनिवार को इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में बेकाबू बस रोड पर दौड़ती दिखाई दे रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.