ETV Bharat / state

रेवाड़ी: किन्नरों की गद्दी के विवाद में गाड़ी चालक की पिटाई, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती - रेवाड़ी किन्नर गद्दी का विवाद

शहर की रामसिंहपुरा कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय विनय कुमार किन्नर की वैन चलाने वाले एक युवक ने राजस्थान के एक किन्नर पर गांव सीहा से खुद का अपहरण करके ले जाने तथा मारपीट का आरोप लगाया है.

Crown of eunCrown of eunuch in rewariuch in rewari
rewari
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:46 AM IST

रेवाड़ी: शहर की रामसिंहपुरा कॉलोनी निवासी युवक विनय कुमार एक गाड़ी पर बतौर चालक काम करता है. जिसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल है. विनय कुमार ट्रॉमा सेंटर में दाखिल है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी घटना के संबंध में जांच करने पर ही आगामी कार्रवाई की बात कही है.

किन्नरों के गाड़ी चालक की पिटाई

घायल विनय का कहना है कि वो रविवार को किन्नर पलक और उसके साथियों के साथ खोल खंड के गांव सीहा में गया हुआ था. वहां पर किन्नरों द्वारा बधाई दी जा रही थी. तभी उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया तथा उसको बस स्टैंड पर बुलाया गया.

किन्नरों की गद्दी के विवाद में चालक की पिटाई, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

विनय आरोपी द्वारा बुलाने पर बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसको एक गाड़ी में डालकर सीकर जिले के गांव जिल्ला में लेकर चले गए.

वारदात में शामिल लोग किन्नर

पीड़ित चालक विनय ने आरोप लगाया कि अपहरण की वारदात में राजस्थान निवासी एक किन्नर रुखसार उर्फ राहुल, अमन, नंगली, अंकित, अमूल और अन्य शामिल हैं. जिसके इशारे पर उसका अपहरण किया गया था. राजस्थान में ले जाकर उसके साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई.

पीटते समय बदमाशों के शब्द!

अपहरणकर्ता यहां तक कह रहे थे कि गड्ढा खोदकर इसे यहीं दफन कर दो ताकि कोई सुराग ही ना रहे, लेकिन उनमें से एक बोल रहा था कि अभी इसकी और पिटाई करेंगे. उसके बाद इसे गड्ढा खोदकर यहीं दफन कर देंगे.

इस दौरान अपहरणकर्ताओं की शराब पीने से आंखें लग गई और आरोपी युवक किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर सड़क पर पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने आपने कुछ परिचितों को फोन पर इसकी सूचना दी. वे वहां जाकर उसे रेवाड़ी ले आए और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

किन्नरों की गद्दी को लेकर विवाद

आपको बता दें कि रेवाड़ी स्थित दुर्गा कॉलोनी किन्नर समाज की गद्दी को लेकर ये सब रंजिश उनके चालक पर उतारी गई है. किन्नर पलक का कहना है कि अपहरणकर्ता उसकी गद्दी पर कब्जा करने वाले हैं. उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं उनके साथ की हैं.

चालक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है. अब उन्हें भी अपनी जान का खतरा है. प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए, ताकि किन्नर रुखसार उर्फ़ राहुल के भय से उन्हें छुटकारा मिल सके.

रेवाड़ी: शहर की रामसिंहपुरा कॉलोनी निवासी युवक विनय कुमार एक गाड़ी पर बतौर चालक काम करता है. जिसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल है. विनय कुमार ट्रॉमा सेंटर में दाखिल है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी घटना के संबंध में जांच करने पर ही आगामी कार्रवाई की बात कही है.

किन्नरों के गाड़ी चालक की पिटाई

घायल विनय का कहना है कि वो रविवार को किन्नर पलक और उसके साथियों के साथ खोल खंड के गांव सीहा में गया हुआ था. वहां पर किन्नरों द्वारा बधाई दी जा रही थी. तभी उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया तथा उसको बस स्टैंड पर बुलाया गया.

किन्नरों की गद्दी के विवाद में चालक की पिटाई, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

विनय आरोपी द्वारा बुलाने पर बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसको एक गाड़ी में डालकर सीकर जिले के गांव जिल्ला में लेकर चले गए.

वारदात में शामिल लोग किन्नर

पीड़ित चालक विनय ने आरोप लगाया कि अपहरण की वारदात में राजस्थान निवासी एक किन्नर रुखसार उर्फ राहुल, अमन, नंगली, अंकित, अमूल और अन्य शामिल हैं. जिसके इशारे पर उसका अपहरण किया गया था. राजस्थान में ले जाकर उसके साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई.

पीटते समय बदमाशों के शब्द!

अपहरणकर्ता यहां तक कह रहे थे कि गड्ढा खोदकर इसे यहीं दफन कर दो ताकि कोई सुराग ही ना रहे, लेकिन उनमें से एक बोल रहा था कि अभी इसकी और पिटाई करेंगे. उसके बाद इसे गड्ढा खोदकर यहीं दफन कर देंगे.

इस दौरान अपहरणकर्ताओं की शराब पीने से आंखें लग गई और आरोपी युवक किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर सड़क पर पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने आपने कुछ परिचितों को फोन पर इसकी सूचना दी. वे वहां जाकर उसे रेवाड़ी ले आए और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

किन्नरों की गद्दी को लेकर विवाद

आपको बता दें कि रेवाड़ी स्थित दुर्गा कॉलोनी किन्नर समाज की गद्दी को लेकर ये सब रंजिश उनके चालक पर उतारी गई है. किन्नर पलक का कहना है कि अपहरणकर्ता उसकी गद्दी पर कब्जा करने वाले हैं. उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं उनके साथ की हैं.

चालक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है. अब उन्हें भी अपनी जान का खतरा है. प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए, ताकि किन्नर रुखसार उर्फ़ राहुल के भय से उन्हें छुटकारा मिल सके.

Last Updated : Feb 18, 2020, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.