रेवाड़ी: चीन सहित पूरा भारत भी इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा आए दिन लोगों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग भी पूरा मुस्तैदी के साथ जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है.
कौन करे मास्क का इस्तेमाल ?
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में आज स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों की बैठक कोरोना वायरस से संबंधित नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी को कोरोना के चलते दिशा निर्देश दिए गए कि कोई भी मरीज खांसी जुखाम से संक्रमित हो तो उसे अलग रखा जाए. इसके साथ ही उसे तुरंत इलाज देकर राहत पहुंचाई जाए, ताकि अस्पताल में आने वाले दूसरे मरीजों को इसका शिकार ना होना पड़े.
नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने पूरे स्टाफ को ट्रीटमेंट देने की ट्रेनिंग दी. उन्होंने कहा कि रोगियों का ट्राइज एरिया भी बनाया जा रहा है ताकि खासी जुकाम वाले मरीजों से अन्य मरीजों या उनके परिजनों को उनसे अलग रखा जा सके ताकि दूसरे लोगों को इसका शिकार ना होना पड़े.
ये भी पढ़िए: सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
डॉ. विजय प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मास्क केवल उन्हीं मरीज़ों को लगाना चाहिए जिन्हें खासी-जुकाम या फिर कोरोना वायरस की शिकायत हो, बाकी लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. या फिर उन लोगों को मास्क लगाना चाहिए जो लोग खासी-जुकाम से संक्रमित मरीजों के पास जा रहे हों.
सैनिटाइजर की कालाबाजरी पर रोक
इसके साथ ही उन्होंन मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर कहा कि मास्क और सैनिटाइजर हर मेडिकल स्टोर पर एमआरपी रेट पर उपलब्ध हैं. अगर कोई मास्क को MRP रेट से अधिक कीमत पर बेच रहा है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा सकें.