रेवाड़ी: पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता रामकुमार गौतम द्वारा एक सभा में राय और राव की उपाधि को गद्दारों को दी गई उपाधि कहा. जिसके बाद से पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे.पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर गौतम को पार्टी से बाहर नहीं किया तो उन्हें खुद कोई कड़ा फैसला लेना पडे़ाग.
समोवार को रेवाड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जेजेपी जिला अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि या तो पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला रामकुमार गौतम को पार्टी से बाहर करने की मांग की है.सतीश यादव ने कहा कि चाहे शहीद राव तुलाराम हो या फिर सर छोटूराम, इन सभी का समाज में अपना अलग स्थान है.उन्होंने कहा कि वे सिर्फ चौ. देवीलाल की विचारधारा से प्रेरित होकर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. रामकुमार गौतम की विचारधारा के साथ कतई भी नहीं है. इशारों ही इशारों में यह भी कहा कि ये समाज से ठुकराए हुए लोग हैं, जो समाज के जात पात के नाम पर जहर घोलने का काम करते हैं. वे ऐसे लोगों को पार्टी में कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.