ETV Bharat / state

जिला परिषद चुनाव परिणाम: रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थित उम्मीदवार हारे - rao inderjit supported candidate lost in rewari

रविवार को जिला परिषद चुनाव के नतीजे (rewari district council election result) घोषित हुए. इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा.

rewari district council election result
rewari district council election result
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:47 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को जिला परिषद चुनाव के नतीजे (rewari district council election result) घोषित हुए. इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा. जिला परिषद के कई वार्डों में चुनावी नतीजे उम्मीदों के विपरीत रहे हैं. वार्ड नंबर-एक से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक एवं पूर्व उप जिला प्रमुख जगफूल यादव चुनाव हार (rao inderjit supported candidate lost in rewari) गए. वार्ड एक से विनोद खोला ने जीत दर्ज की है. चुनाव से पहले जगफूल ने जनसभा कर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी.

वार्ड नंबर-11 में कांग्रेस समर्थित मनीराम ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक मनोज पहलवान व राजबीर को हराया. वार्ड नंबर दस से राव इंद्रजीत सिंह की खास समर्थक एवं पूर्व जिला प्रमुख शशिबाला भी चुनाव हार गई हैं. वार्ड दस से पहली बार चुनाव मैदान में उतरी सरोज मेहरा ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी जिला प्रमुख शशिबाला, उप जिला प्रमुख जगफूल यादव, कोसली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री विक्रम यादव की धर्मपत्नी सुरेश देवी को हार का सामना करना पड़ा. इस हॉटसीट पर वार्ड नंबर-दो में प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर रही.

वार्ड नंबर-दो से शारदा यादव 520 वोट से जीत दर्ज कर दोबारा पार्षद बनीं. वहीं वार्ड-दो से चुनाव लड़ रही पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव की पत्नी सुरेश देवी चौथे स्थान पर रहीं. वार्ड नंबर दो में सुरेश देवी व शारदा यादव के अतिरिक्त नीलम पत्नी मनोज कुमार व नीलम पत्नी उदयभान भी चुनाव मैदान में थी. इस वार्ड में कुल 22 हजार 117 वोट पोल हुए थे, जिनमें से छह हजार 35 वोट, नीलम पत्नी मनोज कुमार ने 5515 वोट, नीलम पत्नी उदयभान ने 5331 वोट व पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी को पांच हजार 97 वोट मिले. शारदा यादव 520 वोट से चुनाव जीत गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जिला परिषद नतीजे: रेवाड़ी में शराब तस्करी का आरोपी जीता

वहीं वार्ड नंबर-एक विनोद खोला,वार्ड-दो से शारदा यादव, तीन से जीवन हितैषी उर्फ लाला, वार्ड नंबर-चार से नीरज, वार्ड नंबर-पांच से सरिता, वार्ड नंबर-छह से सुरेंद्र माडिया, वार्ड-सात से मीनाक्षी, वार्ड-आठ से जय सिंह, वार्ड-नौ से लक्ष्मी देवी, वार्ड-दस से सरोज मेहरा, वार्ड-11 से मनीराम, वार्ड-12 से रणधीर सिंह, वार्ड-13 से निरंजन, वार्ड-14 से सज्जन कुमार, वार्ड-15 से रेखा देवी, वार्ड-16 से मीना कुमारी, वार्ड-17 से महेंद्र कुमार व वार्ड-18 नीलम रायपुर ने जीत दर्ज की है. पूर्व मंत्री बिक्रम यादव की पत्नी पूर्व जिला प्रमुख सुरेश यादव की हार हुई.

रेवाड़ी: रविवार को जिला परिषद चुनाव के नतीजे (rewari district council election result) घोषित हुए. इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा. जिला परिषद के कई वार्डों में चुनावी नतीजे उम्मीदों के विपरीत रहे हैं. वार्ड नंबर-एक से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक एवं पूर्व उप जिला प्रमुख जगफूल यादव चुनाव हार (rao inderjit supported candidate lost in rewari) गए. वार्ड एक से विनोद खोला ने जीत दर्ज की है. चुनाव से पहले जगफूल ने जनसभा कर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी.

वार्ड नंबर-11 में कांग्रेस समर्थित मनीराम ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक मनोज पहलवान व राजबीर को हराया. वार्ड नंबर दस से राव इंद्रजीत सिंह की खास समर्थक एवं पूर्व जिला प्रमुख शशिबाला भी चुनाव हार गई हैं. वार्ड दस से पहली बार चुनाव मैदान में उतरी सरोज मेहरा ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी जिला प्रमुख शशिबाला, उप जिला प्रमुख जगफूल यादव, कोसली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री विक्रम यादव की धर्मपत्नी सुरेश देवी को हार का सामना करना पड़ा. इस हॉटसीट पर वार्ड नंबर-दो में प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर रही.

वार्ड नंबर-दो से शारदा यादव 520 वोट से जीत दर्ज कर दोबारा पार्षद बनीं. वहीं वार्ड-दो से चुनाव लड़ रही पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव की पत्नी सुरेश देवी चौथे स्थान पर रहीं. वार्ड नंबर दो में सुरेश देवी व शारदा यादव के अतिरिक्त नीलम पत्नी मनोज कुमार व नीलम पत्नी उदयभान भी चुनाव मैदान में थी. इस वार्ड में कुल 22 हजार 117 वोट पोल हुए थे, जिनमें से छह हजार 35 वोट, नीलम पत्नी मनोज कुमार ने 5515 वोट, नीलम पत्नी उदयभान ने 5331 वोट व पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी को पांच हजार 97 वोट मिले. शारदा यादव 520 वोट से चुनाव जीत गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जिला परिषद नतीजे: रेवाड़ी में शराब तस्करी का आरोपी जीता

वहीं वार्ड नंबर-एक विनोद खोला,वार्ड-दो से शारदा यादव, तीन से जीवन हितैषी उर्फ लाला, वार्ड नंबर-चार से नीरज, वार्ड नंबर-पांच से सरिता, वार्ड नंबर-छह से सुरेंद्र माडिया, वार्ड-सात से मीनाक्षी, वार्ड-आठ से जय सिंह, वार्ड-नौ से लक्ष्मी देवी, वार्ड-दस से सरोज मेहरा, वार्ड-11 से मनीराम, वार्ड-12 से रणधीर सिंह, वार्ड-13 से निरंजन, वार्ड-14 से सज्जन कुमार, वार्ड-15 से रेखा देवी, वार्ड-16 से मीना कुमारी, वार्ड-17 से महेंद्र कुमार व वार्ड-18 नीलम रायपुर ने जीत दर्ज की है. पूर्व मंत्री बिक्रम यादव की पत्नी पूर्व जिला प्रमुख सुरेश यादव की हार हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.