रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में ब्लॉक समिति चुनाव (Rewari Bawal Block Committee Election) को लेकर घमासान मचा हुआ है. वहीं, वीरवार को बावल ब्लॉक समिति चुनाव से पहले ही राजस्थान में तांडव हो गया. होटल में ठहर रहे एक गुट के सदस्य को लाने के लिए दूसरा गुट पहुंचा था. जहां दोनों गुट आपस में ही लड़ पड़े, (Rewari election Ruckus in Rajasthan hotel) जिसमें एक ब्लॉक समिति का सदस्य भी घायल हो गया. उसी को लेकर आज बावल ब्लॉक समिति के चुनाव रद्द हो गए. एक गुट केंद्रीय मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल का बताया जा रहा है.
वीरवार को बावल ब्लॉक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव से ठीक पहले राजस्थान के नीमराना में एक होटल पर जमकर तांडव हुआ. इस होटल में एक गुट के 12 सदस्य रुके हुए थे. आरोप है कि दूसरे गुट के लोगों ने होटल पर पहुंचकर इनमें से कुछ सदस्यों को जबरन अपने साथ बावल लाने का प्रयास किया. विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर घमासान (Rewari election Ruckus in Rajasthan hotel) हुआ, जिसमें एक ब्लॉक समिति सदस्य घायल हो गया.
बावल में भी ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर गुटबाजी चरम पर चल रही है. एक गुट की ओर से 12 सदस्यों को राजस्थान के नीमराना स्थित एक होटल में ठहराया गया था. गुरुवार को चुनाव होने से ठीक पहले दूसरे गुट से जुड़े कुछ लोग नीमराना पहुंच गए. आरोप है कि इन लोगों ने होटल में ठहरे सदस्यों में से कुछ सदस्यों को अपने साथ लाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: Rewari latest news: धारूहेड़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव टला, जानिए क्या है पूरा मामला
इसके बाद दूसरे गुट की ओर से होटल पर तोड़फोड़ के साथ-साथ एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. होटल पर फायरिंग से लेकर पथराव तक किया गया, जिसमें एक ब्लॉक समिति सदस्य के घायल होने का (Rewari election Ruckus in Rajasthan hotel) समाचार है. सूचना मिलने के बाद राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन्ने के भाव में बढ़ोतरी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू