रेवाड़ीः कोसली विधानसभा के विधायक लक्ष्मण यादव ईटीवी भारत द्वारा खबर दिखाने के बाद एक्शन में नजर आ रहे हैं. दरअसल 21 नवंबर को ईटीवी भारत ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि कैसे गरीबों के हक की साइकिलें कोसली के दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में धूल फांक रही हैं. और बेटियां कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल तक आने को मजबूर हैं. उसके बाद अब शिक्षा विभाग जागा और विधायक एक्शन में नजर आ रहे हैं.
लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई
कोसली विधानसभा के विधायक लक्ष्मण यादव का कहना है कि जो साइकिलें स्कूलों में धूल फांक रही थी उन्हें रिपेयर कराकर जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया जाएगा. साथ ही जिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ये साइकिलें खराब हुई हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दो स्कूलों में धूल फांक रही थी सैकड़ों साइकिलें
कोसली के दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में सैकड़ों साइकिलें धूल फांक रही थी. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने जनता और उनके नुमाइंदों तक पहुंचाई. नाहड़ में बने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 551 साइकिलें धूल फांक रही थीं. जबकि खण्ड जाटूसाना के गांव परखोतमपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 105 साइकिलें इतनी खस्ता हालत में थी कि उनका ठीक होना भी मुश्किल था.
ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी में गरीब छात्राओं के हक से खिलवाड़, नहीं बांटी गई 551 साइकिलें
कई किलोमीटर से पैदल आती हैं छात्राएं
जब ईटीवी भारत ने स्कूल में जाकर देखा तो वहां बहुत सी छात्राएं पैदल आती हुई नजर आईं. उनसे बात करने पर पता चला कि वो कई किलोमीटर से पैदल चलकर आती हैं. बच्चियों का कहना था कि हमने कई बार शिक्षकों से साइकिलों के बारे में बात की. लेकिन उन्होंने हमेशा ये कहकर टाल दिया कि मिल जाएगी, दे देंगे. लेकिन आज तक किसी को साइकिल नहीं दी.