रेवाड़ी: लॉकडाउन में ग्राहकों की सुविधा के लिए स्मार्ट स्टोर द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई है. जहां से लोग सुरक्षित रहकर जरूरी सामान खरीद सकते हैं. वेबसाइट से लोग घर बैठ कर ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर के बाहर से उन्हें सामान मिल जाएगा.
स्मार्ट स्टोर हेडक्वार्टर मुंबई के आदेशानुसार स्टोर पर आने वाले ग्राहकों का तापमान मापा जाता है अगर किसी ग्राहक का तापमान 100 से ज्यादा होता है तो उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाता है. सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्टोर में बगैर मास्क वाले ग्राहकों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है.
स्टोर में ज्यादा ग्राहकों के एक साथ प्रवेश करने पर भी स्मार्ट स्टोर द्वारा पाबंदी लगा दी गई है और वहां पहुंचने वाले सभी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए आपस में एक मीटर की दूरी बनाए रखने का भी आग्रह स्टोर कर्मचारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है.
स्टोर इंचार्ज ने बताया कि सब्जी दूध और अन्य खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है. बस ग्राहकों से अपील है कि वो संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन ठीक से करें ताकि कोरोना वायरस को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा-दिल्ली में फंसे प्रवासियों की मदद करेगा बिहार भवन में बना कंट्रोल रूम