रेवाड़ी: शनिवार देर शाम को जिले में अचानक तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. बरसात के साथ ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई.
मौसम के अचानक बदलने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
अहीरवाल क्षेत्र में सरसों और गेहूं की फसलें बोई जाती हैं. शनिवार देर शाम मौसम के अचानक बदलने के संकेत आसमान में दिखाई देने लगे. शाम 6 बजकर 40 मिनट पर तेज हवाएं चली और देखते ही देखते भारी बारिश के साथ इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई.
इसे भी पढ़ें: सोनीपत में मौसम ने ली करवट, घने काले बादलों के साथ हुई तेज बरसात
जिसके चलते किसानों की खड़ी फसलें तबाह हो गई. इलाके में करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. रेवाड़ी के सुलखा, बिलखा, राजगढ़, टांकड़ी, पुंसिका, छुरियावास सहित दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है.
अब देखना होगा कि ओलावृष्टि से हुए किसानों की फसलों के नुकसान को सरकार समय रहते भर पाती है या फिर प्रकृतिक आपदा का कड़वा घूंट मजबूर किसान को पीना ही पड़ेगा.