रेवाड़ी: प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में छूट देते हुए दुकानों को ऑड-ईवन फार्मूले के साथ खोलने की इजाजत दी है. ऐसे में बाजारों में भीड़ उमड़ेगी और संक्रमण की चैन को तोड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है वह विफल हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव सड़कों पर उतरे और बाजारों में जाकर सैनिटाइजेशन करते हुए नजर आए.
विधायक चिरंजीव राव ने खुद बाजारों को जाकर सैनिटाइज किया और मजदूरों को खाने के पैकेट भी वितरित किए. ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगातार कांग्रेस विधायक सड़कों को सैनिटाइज करते हुए नजर आए.
इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि वह पहले भी लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन जैसे ही प्रदेश में संक्रमण का ग्राफ कम हुआ वैसे ही प्रदेश सरकार ने जल्दबाजी करते हुए दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग
उन्होंने कहा कि अब इससे संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है इसीलिए आज वह सड़कों पर उतरकर सैनिटाइज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 12वीं तक के छात्रों की परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रही है, लेकिन वैक्सीनेशन नहीं किया गया है. ऐसे में देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के जीवन से सरकार खिलवाड़ कर रही है.
देश में वैक्सीन की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को वैक्सीन बनाने के लिए तैयारियां करनी चाहिए ताकि देश भर में वैक्सीनेशन कार्य किया जा सके. उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक संक्रमण को फैलने से नहीं रोका जा सकता.
ये भी पढ़ें- दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदार खुश, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार