पानीपत: शहर में एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पानीपत ग्रामीण से एक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी मुख्य आरोपी महिला की तलाश जारी है, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
बता दें कि पानीपत के बिंजोल गांव की रहने वाली एक महिला ने सनौली थाना में पुलिस को शिकायत दी थी कि एक पुलिस के जवान और दो लोगों ने नौकरी दिलाने के बहाने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल महिला तीनों लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठना चाहती थी. आरोपी महिला करीब 15 लाख रुपये लेना चाहती थी. इस मामले में कांग्रेस के नेता सुनील बिंजोल का भी नाम सामने आया. वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पुलिस सुनील को फंसा रही है.
ये भी पढ़ें- हिसार में हनी ट्रैप का मामला आया सामने, रेप की धमकी देकर मांगे पांच लाख रुपये
पता चला कि सुनील बिंजोल महिला और तीनों लोगों के साथ रुपए के तहत समझौते करवाना चाहता था. पुलिस ने कांग्रेसी नेता पर भी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. कांग्रेसी नेता के गिरफ्तार होते ही बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला फिलहाल फरार बताई जा रही है.