पंचकूला: रेहड़ी फड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई भी रेहड़ी फड़ी वर्कर्स के प्रदर्शन में पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया.
चंद्रमोहन बिश्नोई ने रेहड़ी फड़ी वर्कर्स को समर्थन देने के बाद कहा कि हर व्यक्ति को काम करने का अधिकार है. जिस तरह से चंडीगढ़ के हर सेक्टर में रेहड़ी मार्केट है उसी प्रकार पंचकूला के भी सभी सेक्टर्स में रेहड़ी मार्केट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालों के लिए वे पूरी लड़ाई लड़ेंगे.
वहीं रेहड़ी फड़ी वर्कर्स का आरोप है कि सरकार ने रेहड़ी फड़ी वालों को उजाड़ दिया है. रेहड़ी फड़ी वर्कर्स की मांग है कि सरकार स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को पूरी तरह से लागू करे और जब तक स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को लागू नहीं किया जाता, तब तक रेहड़ी फड़ी लगाने दी जाए.
ये भी पढ़िए: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी