रेवाड़ी: हरियाणा के अंबाला में 14 फरवरी 1952 को जन्मी पूर्व विदेश मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज का देर रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.
आज सुषमा स्वराज के निधन पर (RPS) रेवाड़ी पब्लिक स्कूल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोक सभा में स्कूली बच्चों सहित उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लाया. सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO
रेवाड़ी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आशा यादव ने बताया कि सुषमा स्वराज के निधन से देश को जो क्षति पहुंची है उसे पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब सुषमा भाषण देती थीं तो उन्हें लोग ध्यान से सुना करते थे.