रेवाड़ी: निकाय चुनाव 27 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर अब सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी को लेकर शीर्ष नेता भी पार्टी समर्थन के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बे में नगर पालिका चुनाव में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राव मानसिंह के समर्थन में आज चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे थे.
वहां उन्होंने बीजेपी जस्ता के सभी प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. सीएम खट्टर ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पूरी मजबूती के साथ लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है. जब से सरकार बनी है तब से पूरे हरियाणा के लोगों की ठीक से सेवा की है और कहा दावे के साथ कहा कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर सभी विभागों में विकास कराया जा रहा है. इसको लेकर लोगों की सहानुभूति भी सरकार को मिल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो रात को बिस्तर पर सीएम बनने के सपने देखते हैं कि सुबह उठेंगे और हम सीएम की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं, लेकिन सुबह उठते ही उनके सभी सपने चकनाचूर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- जानें हरियाणा के बासमती उगाने वाले किसान क्यों कर रहे हैं कृषि कानूनों का समर्थन
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन चल रहा है और कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन सरकार किसानों के पक्ष में है और किसानों की बात के लिए मंथन चल रहा है जल्द ही इसका समाधान भी किया जाएगा.
बता दें कि निकाय चुनाव में प्रचार में जुटी सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दम भर रही है. 27 दिसंबर को मतदान के बाद आने वाले 30 तारीख को आने वाले नतीजे ही बता पाएंगे कि किसकी जीत होगी.