रेवाड़ी में सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई. सीहा गांव रेवाड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला है. रेलवे ट्रैक के पास में ही सीआईएसएफ जवान की आई-20 कार खड़ी मिली. सूचना मिलते ही रेवाड़ी जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जांच में पता चला कि मृतक सीआईएसएफ का जवान है. ट्रेन की चपेट में आने से जिसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 32 साल का जितेंद्र ड्यूटी के लिए घर से निकला था.
वो अपनी कार में घरेलू सामान भी लेकर गया था. काफी समय से उसके परिजनों का जितेंद्र से संपर्क नहीं हो रहा था. जिसके बाद शनिवार को उनका शव सीहा बुड़ौली गांव के पास बीच महेंद्रगढ़ रेलमार्ग पर क्षत विक्षत हालत में मिला. शव के पास कुछ ही दूसरी पर उनकी आई-20 कार खड़ी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. जीआरपी पुलिस ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र सुबह घर से निकला था.
शायद वो कार को रोक कर रेलवे लाइन क्रॉस करने की कोशिश कर रहा होगा. इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. इसके अवाला उसके घर से यहां तक के रूट की भी जांच की जा रही है. जिससे की स्थिति साफ हो सके. फिलहाल जितेंद्र का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौप दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ जारी है.