रेवाड़ी: केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का नाम लेकर रेवाड़ी में एक दवा विक्रेता को धमकी देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल (Rewari Doctor Viral Audio) हो रही है. धमकी देने वाला व्यक्ति एक निजी अस्पताल का संचालक बताया जा रहा है. जो दवा सप्लायर के साथ दवा की डीलिंग कर रहा है. रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही थी. इसमें रेवाड़ी स्थित निजी अस्पताल संचालक एक दवा विक्रेता से मोबाइल पर कहा रहा है कि यह अस्पताल राव इन्द्रजीत सिंह के नाम से चलता है. डॉक्टर दवाई सप्लायर को खुद का नाम बताता है और कहता है कि एक बार अस्पताल में आकर मिलना. मेडिसन के बारे में बात करनी है. सामने वाला व्यक्ति कहता है कि हमारा पहले वाला हिसाब नहीं हुआ इसलिए डीलिंग बंद कर दी है. डॉक्टर आगे कहता है कि हिसाब मैं ही करूंगा. दवाई विक्रेता भी सीधा जवाब देते हुए कहता है कि 10 बार हो आए लेकिन आपका स्टाफ हिसाब नहीं कर रहा. डॉक्टर ने जवाब दिया कि स्टाफ को गोली मार जब डायरेक्टर बात कर रहा है. ऑडियो रिकॉर्डिंग में डॉक्टर कहता है मेरा नाम सुना है. राव इन्द्रजीत सिंह के नाम से मेरा अस्पताल चलता है. तेरे को यही नहीं पता फोन पर कौन बात कर रहा है. इस बीच दोनों के बीच काफी बहस होती है.
2 मिनट 27 सेकेंड की इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में डॉक्टर और दवा विक्रेता के बीच धमकी भरे लफ्जों में बात होती है. गुरुवार से यह ऑडियो रिकॉर्डिंग रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ जिले में तेजी से वायरल हो रही है. ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार को पत्र लिखकर शिकायत भेजी. राव इंद्रजीत सिंह ने पत्र में लिखा है कि उनके संज्ञान में एक ऑडिया और कुछ पेपर की कटिंग आई है. जिसमें मेरा नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इस ऑडियो में रेवाड़ी स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर द्वारा दवाई विक्रेता को मेरा नाम लेकर गलत रूप से धमकाया जा रहा है. मेरा डॉक्टर और अस्पताल से कोई संबंध नहीं है. मेरे नाम का दुरुपयोग करने वाले डॉक्टर व अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. फिलहाल रेवाड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.