रेवाड़ीः जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में CBI को कामयाबी मिली है. सीबीआई ने हरियाणा के रेवाड़ी से पेपर लीक मामले में यतीन यादव उर्फ नीटू को गिरफ्तार (CBI Raid in Rewari) कर लिया है. सीबईआई ने उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी सीबीआई के सामने पेपर लीक मामले में जुड़े अन्य लोगों के नाम भी उगल सकता है. 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर से जुड़े मामले में सीबीआई ने देशभर में एक साथ 33 स्थानों पर रेड की थी.
करनाल, नारनौल में भी सीबीआई कर चुकी है छापेमारी- इनमें हरियाणा के रेवाड़ी में 2 जगह यतीन उर्फ नीटू (CBI Raid in Rewari) और मॉडल टाउन स्थित सीए अजय ऐरन के घर पर छापेमारी कर कई घंटे पूछताछ की गई थी. इसके अलावा नारनौल में 2 जगह व करनाल में एक जगह छापेमारी हुई थी. सीबीआई की रेड के वक्त यतीन उर्फ नीटू घर से भाग गया था. सीए के घर पर 8 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने लेपटॉप व अन्य फाइलें जब्त की थी. दरअसल, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की तरफ से मार्च 2022 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा ली (Jammu and Kashmir Sub Inspector Recruitment) गई थी.
4 जून 2022 को जारी हुआ था परिणाम- जिसका परिणाम 4 जून 2022 को जारी किया गया था. परीक्षा पास करने वाले 12 सौ लोगों की सूची जारी की गई थी. भर्ती परीक्षा में 95 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. परिणाम घोषित होते ही युवाओं ने भर्ती पर सवाल खड़े करते हुए धांधली के आरोप लगाए थे. बाद में यह मामला सीबीआई को सौंपा गया. सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर जांच की तो मामले की परतें उठनी शुरू हो गई.आरोपी यतीन उर्फ नीटू सरकारी नौकरियों के पेपर लीक मामले में जुड़ा रहा है.
आरोपी पेपर लीक गिरोह से है जुड़ा- हरियाणा के अलावा राजस्थान और अन्य राज्यों में वह पेपर लीक गिरोह से जुड़ा रहा है. नीटू पुलिस ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षा लीक कराता रहा है. साथ ही काफी लोगों की परीक्षाएं भी पास करा चुका है. नीटू के तार काफी दूर तक जुड़े हुए हैं. पेपर लीक गिरोह में उसके साथ काफी लोग जुड़े हुए हैं. सीबीआई की गिरफ्त में आने के बाद अब नीटू सारे राज उगल सकता है.