रेवाड़ी: जिले में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. ताजा मामला रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर कसोला चौक वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सामने आया है. तीन कार सवार बदमाशों ने ट्रेलर चालक और परिचालक से पिस्तौल की नोंक पर 20 (loot in Rewari) हजार रुपये लूट लिए. इस वारदात के तुरंत बाद कार सवार बदमाश नजदीक के कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे. वहां काम कर रहे लोगों पर बदमाशों ने पिस्तौल तानकर धमकाना शुरू कर दिया और उनसे पैसे और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें - पैसा दस गुना करने के नाम पर 55 लाख की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद पहुंची रेवाड़ी कसोला थाना (kasola police station) पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही कसोला थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. पुलिस को दी गयी शिकायत के अनुसार यूपी के जिला फिरोजाबाद के गांव चुस्तीनगर निवासी नईम कुरैशी ने बताया कि वे यूपी के ही देवरिया जिले के निवासी हरकेश यादव के साथ दिल्ली जयपुर राजमार्ग स्थित कसोला चौक पर बन रहे ROB के लिए समान लेकर पहुंचे थे.
इसी दौरान तीन युवक आए और आते ही बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी. गोली मारने की धमकी देते हुए कहा जो भी तुम्हारे पास है वह हमारे हवाले कर दो. इसके बाद घबराए चालक व परिचालक ने अपने पास से नकदी और मोबाइल फोन दोनों बदमाशों के हवाले कर दिया. कसोला थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP