ETV Bharat / state

किसी भी हाल में दूसरी बार पीएम नहीं बनेंगे मोदी- कैप्टन अजय यादव

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी में चुनावी दौरा किया. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि वो पीएम मोदी को दुबारा सांसद नहीं बनने देंगे.

कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 5:39 PM IST

रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार अभियान इन दिनों पूरे शबाब पर है. ऐसे में हर उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगा हुआ है. गुरुवार को गुरुग्राम से कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने रेवाड़ी में चुनावी दौरा किया. इस दौरान कैप्टन ने दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी भी हालत में दूसरी बार पीएम नहीं बनेंगे.

एम्स एक जुमला!
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार किसी हालत में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी पूरे देश से मात्र 150 सीटें ही हासिल कर पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार के बाद देश में गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि चुनावों से पहले बीजेपी सरकार ने राव इंद्रजीत के जरीए एम्स जैसी परियोजनाओं की घोषणा कराकर लोगों के बीच जुमला फेंकने का काम किया है.

कैप्टन अजय यादव का विपक्ष पर वार

जीत का दावा
उन्होंने कहा कि अगर यहां एम्स बनाएगा तो उसका नाम कैप्टन अजय यादव है. जहां तक लोकसभा चुनाव में मुकाबले का सवाल है तो कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है और कांग्रेस पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

राव इंद्रजीत के बाद कैप्टन ने भरी हुंकार
गौरतलब है कि गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने जिस रामगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित किया, आज उसी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहुंचे. इससे ये तो साफ है कि उम्मीदवार जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि आखिर जनता किसके सिर माथे ताज सजाती है.

रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार अभियान इन दिनों पूरे शबाब पर है. ऐसे में हर उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगा हुआ है. गुरुवार को गुरुग्राम से कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने रेवाड़ी में चुनावी दौरा किया. इस दौरान कैप्टन ने दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी भी हालत में दूसरी बार पीएम नहीं बनेंगे.

एम्स एक जुमला!
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार किसी हालत में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी पूरे देश से मात्र 150 सीटें ही हासिल कर पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार के बाद देश में गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि चुनावों से पहले बीजेपी सरकार ने राव इंद्रजीत के जरीए एम्स जैसी परियोजनाओं की घोषणा कराकर लोगों के बीच जुमला फेंकने का काम किया है.

कैप्टन अजय यादव का विपक्ष पर वार

जीत का दावा
उन्होंने कहा कि अगर यहां एम्स बनाएगा तो उसका नाम कैप्टन अजय यादव है. जहां तक लोकसभा चुनाव में मुकाबले का सवाल है तो कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है और कांग्रेस पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

राव इंद्रजीत के बाद कैप्टन ने भरी हुंकार
गौरतलब है कि गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने जिस रामगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित किया, आज उसी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहुंचे. इससे ये तो साफ है कि उम्मीदवार जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि आखिर जनता किसके सिर माथे ताज सजाती है.

Download link 

पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव का दावा;
दूसरी बार किसी हाल में पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी
कहा; देश में इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी
बीजेपी पूरे देश से मात्र 150 सीटें ही हासिल कर पाएगी
अपने धुर विरोधी व बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर भी साधा निशाना
बोले; चुनाव आते देख लोगों में फेंका एम्स का जुमला
रेवाड़ी 25 अप्रैल।
एंकर: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार अभियान इन दिनों पूरे शबाब पर है। ऐसे में हर कोई उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगा हुआ है। बात अगर गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की करें तो दो दिन पूर्व बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने जिस रामगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित किया, आज उसी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहुंचे। यहां मजेदार बात यह रही कि गांव में उसी सभा स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम कैप्टन अजय यादव के समर्थन में उमड़ पड़ा।
इतना ही नहीं, कैप्टन अजय यादव के मात्र एक आह्वान पर ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का भरोसा दिलाया। कैप्टन अजय यादव ने भी ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह आज उन्होंने पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया है, वे उसे जाया नहीं जाने देंगे और चुनाव जीतने के बाद पहले से 10 गुना अधिक विकास कार्य इलाके के लिए कराएंगे।
ग्रामीणों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अजय यादव ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार किसी हालत में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी पूरे देश से मात्र 150 सीटें ही हासिल कर पाएगी। ऐसे में देश में गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि साढ़े 4 साल तक सोयी रही बीजेपी सरकार में इन चुनावों से पहले राव इंदरजीत ने इलाके में एम्स जैसी परियोजनाओं की घोषणा कराकर लोगों के बीच जुमला फेंकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर यहां एम्स बनाएगा तो उसका नाम कैप्टन अजय यादव है। जहां तक लोकसभा चुनाव में मुकाबले का सवाल है तो कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है और कांग्रेस पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर विजय पताका फहराएगी।
आपको बता दें कि अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कैप्टन अजय यादव ने आज विभिन्न गांव के दौरे किए, जहां सभी गांव में कैप्टन अजय यादव का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से तथा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
बाइट: कैप्टन अजय यादव, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी गुरूग्राम लोकसभा सीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.