रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार अभियान इन दिनों पूरे शबाब पर है. ऐसे में हर उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगा हुआ है. गुरुवार को गुरुग्राम से कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने रेवाड़ी में चुनावी दौरा किया. इस दौरान कैप्टन ने दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी भी हालत में दूसरी बार पीएम नहीं बनेंगे.
एम्स एक जुमला!
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार किसी हालत में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी पूरे देश से मात्र 150 सीटें ही हासिल कर पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार के बाद देश में गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि चुनावों से पहले बीजेपी सरकार ने राव इंद्रजीत के जरीए एम्स जैसी परियोजनाओं की घोषणा कराकर लोगों के बीच जुमला फेंकने का काम किया है.
जीत का दावा
उन्होंने कहा कि अगर यहां एम्स बनाएगा तो उसका नाम कैप्टन अजय यादव है. जहां तक लोकसभा चुनाव में मुकाबले का सवाल है तो कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है और कांग्रेस पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
राव इंद्रजीत के बाद कैप्टन ने भरी हुंकार
गौरतलब है कि गुरुग्राम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने जिस रामगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित किया, आज उसी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहुंचे. इससे ये तो साफ है कि उम्मीदवार जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि आखिर जनता किसके सिर माथे ताज सजाती है.