रेवाड़ी: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को नसीहत देते हुए कि शीशे के महल में रहने वालों को दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. आपको बता देगी राव इंद्रजीत सिंह ने कैप्टन अजय यादव की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की बात कही थी
अपनी जांच कराएं राव इंद्रजीत सिंह
साथ ही कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह जी बौखला गए हैं. पहले अपनी जांच करवा लें जो उन्होंने तीन एकड़ में दिल्ली के छतरपुर में महलनुमा मकान बनाया है उसका पैसा कहां से आया है. वो पहले अपनी जांच करवा लें, उनको मेरी जांच की क्यों परवाह है?
राव इंद्रजीत की कैप्टन को चेतावनी
जांच करने काम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का है, राव इंद्रजीत सिंह के डिपार्टमेंट का नहीं है. मैं समय से इनकम टैक्स रिटर्न भरता हूं. विकास के मुद्दों पर ध्यान दें. अगर मैं पीछे पड़ गया तो उनकी मुश्किल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:-कैथल: सर्राफा एसोसिएशन चेयरमैन की दुकान में चोरी, 10 लाख का सोना चांदी ले गए चोर
बुजुर्गों का किया अपमान
इसके साथ ही बुजुर्ग पेंशन पर बोलते कैप्टन ने कहा कि पेंशन में जो 250 रुपये बढ़ाएं वो ऊंट के मुंह में जीरा है. ये रुपये बढ़ाकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने बुजुर्गों को अपमान किया है.
बुजुर्गों को पेंशन
2014 तक बुजुर्गों को एक हजार रुपये पेंशन मिलती थी, जिससें हर साल 200 रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए सरकार ने 5 साल में इसे 2 हजार रुपये तक पहुंचाया था. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 3 हजार रुपये पेंशन देने का वादा किया था, वहीं जेजेपी पार्टी ने 51 सौ रूपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार की ओर से मात्र 250 रूपये ही बढ़ाए गए हैं.