रेवाड़ीः कैप्टन अजय यादव के बेटे और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव की जीत की खुशी पूरे परिवार में है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरकर जीत दर्ज करने वाले चिरंजीव राव के घर दिवाली के साथ-साथ उनके जीत का भी जश्न मनाया जा रहा है. चिरंजीव राव हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.
कैप्टन के घर बेटे की जीत का जश्न
बेटे के विधायक बनने पर कैप्टन यादव अपने कार्यकर्ताओं के संग कुछ अनोखे अंदाज में दिवाली की खुशियां शेयर कर जश्न मना रहे हैं. कैप्टन ने अपने कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई के डिब्बे बांटे और सबको मिठाइयां भी खिलाई. इसके अलावा ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कैप्टन अजय यादव ने प्रदेशवासियों को भी दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये दिवाली उनके लिए जीत की दिवाली है रेवाड़ी के जीत की दिवाली है.
ये भी पढ़ेंः नई सरकार का शपथ ग्रहण, जानिए मेहमानों के बारे में
जेजेपी ने किया विश्वासघात-कैप्टन
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैप्टन ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा है. आज बनने वाली सरकार पर प्रहार करते हुए कैप्टन ने कहा कि ये गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला. जेजेपी को निशाने पर लेते हुए कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि कुर्सी के लालच में जेजेपी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. जगह-जगह प्रदेश में इनके खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं, कार्यकर्ता आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव प्रचार में एक दूसरे के दुश्मन थे वो आज सत्ता के लालच में एक जुट होकर सरकार बना रहे हैं.
कापड़ीवास ने बिगाड़ा BJP का गणित!
2019 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन अजय यादव ने अपने बेटे चिरंजीव को टिकट दिलाया. जिसके बाद चिरंजीव राव पहली बार चुनाव लड़े और जीते भी. कांग्रेस के चिरंजीव राव को 43870 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के सुनील यादव को 42341 वोट मिले हैं. चिरंजीव करीब 13 सौ वोटों से जीत गए. निर्दलीय लड़े बीजेपी के बागी रणधीर सिंह कापड़ीवास ने 36689 वोटों से बीजेपी का काम बिगाड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः 53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हो रही गैर-कांग्रेसी सरकार