ETV Bharat / state

रेवाड़ी में प्राइवेट बस ने बाइक चालक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - रेवाड़ी में बस ने बाइक को मारी टक्कर

सोमवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा (Road Accident in Rewari) हो गया. प्राइवेट बस की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

road accident in rewari
रेवाड़ी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:01 PM IST

रेवाड़ी: रोहतक हाइवे पर गांव गुरावड़ा (Village Gurvada on Rohtak Highway) के समीप एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. रोहड़ाई थाना पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रतनथल निवासी मनीष (23) व उसका साथी अवतार सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी-रोहतक हाइवे से जा रहे थे. इसी दौरान गुरावड़ा बस स्टैंड से निकलते ही एक प्राइवेट बस चालक ने उनकी बाइक को टक्कर (Bus Collided with Bike in Rewari) मार दी. टक्कर लगते ही मनीष और उसका साथी अवतार सिंह दोनों सड़क पर जा गिरे. इस दौरान मनीष का भाई सुनील भी लुहारी स्थित वेयरहाउस में ड्यूटी पर जा रहा था.

हादसे के बाद वह मौके पर रुक गया. आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मनीष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद भीड़ को देख आरोपी चालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. सूचना के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

रेवाड़ी: रोहतक हाइवे पर गांव गुरावड़ा (Village Gurvada on Rohtak Highway) के समीप एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. रोहड़ाई थाना पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रतनथल निवासी मनीष (23) व उसका साथी अवतार सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी-रोहतक हाइवे से जा रहे थे. इसी दौरान गुरावड़ा बस स्टैंड से निकलते ही एक प्राइवेट बस चालक ने उनकी बाइक को टक्कर (Bus Collided with Bike in Rewari) मार दी. टक्कर लगते ही मनीष और उसका साथी अवतार सिंह दोनों सड़क पर जा गिरे. इस दौरान मनीष का भाई सुनील भी लुहारी स्थित वेयरहाउस में ड्यूटी पर जा रहा था.

हादसे के बाद वह मौके पर रुक गया. आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मनीष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद भीड़ को देख आरोपी चालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. सूचना के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.