ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बस ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत - Rewari latest news

रेवाड़ी में एक प्राइवेट बस ने बाइक चालक को टक्कर मार (Bus and bike collision in Rewari) दी, जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया था.

Man died in Rewari
बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:58 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक प्राइवेट बस ने बाइक चालक को टक्कर मार ( Bus and bike collision in Rewari) दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. कसौला थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी (Rewari Kasaula police station) है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और प्राइवेट बस के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

बता दें कि टक्कर लगते ही बाइक चालक सुरेंद्र सिंह बाइक सहित नाले में गिर गया. इस बीच गांव के बस स्टैंड पर ही खड़े सुरेन्द्र सिंह का छोटा भाई सत्यबीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बस चालक मौके से फरार हो गया था. खून से लथपथ सुरेन्द्र सिंह को तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला पुलिस ने सत्यबीर सिंह की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव बाम्बड़ निवासी सुरेन्द्र सिंह जिनकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है, जो दुबई में ड्राईवर की नौकरी करते थे. कुछ दिन पहले वह ही छुट्टी पर घर आए हुए थे. सोमवार की देर शाम सुरेन्द्र अपनी बाइक से रेवाड़ी किसी काम से आए हुए थे. घर वापस लौटते वक्त गांव बाम्बड़ के बस स्टैंड पर एक कंपनी की प्राइवेट बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सुरेन्द्र नाले में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो (Man died in Rewari) गई.

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक प्राइवेट बस ने बाइक चालक को टक्कर मार ( Bus and bike collision in Rewari) दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. कसौला थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी (Rewari Kasaula police station) है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और प्राइवेट बस के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

बता दें कि टक्कर लगते ही बाइक चालक सुरेंद्र सिंह बाइक सहित नाले में गिर गया. इस बीच गांव के बस स्टैंड पर ही खड़े सुरेन्द्र सिंह का छोटा भाई सत्यबीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बस चालक मौके से फरार हो गया था. खून से लथपथ सुरेन्द्र सिंह को तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला पुलिस ने सत्यबीर सिंह की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव बाम्बड़ निवासी सुरेन्द्र सिंह जिनकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है, जो दुबई में ड्राईवर की नौकरी करते थे. कुछ दिन पहले वह ही छुट्टी पर घर आए हुए थे. सोमवार की देर शाम सुरेन्द्र अपनी बाइक से रेवाड़ी किसी काम से आए हुए थे. घर वापस लौटते वक्त गांव बाम्बड़ के बस स्टैंड पर एक कंपनी की प्राइवेट बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सुरेन्द्र नाले में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो (Man died in Rewari) गई.

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.