रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. रेवाड़ी में 4 साल पुराने बॉयफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी बॉयफ्रेंड रेवाड़ी शहर के एक होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा आरोपी ने युवती को उसके वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. पीड़ित युवती की शिकायत पर रेवाड़ी महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के होटल में राजस्थान के बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
ये है पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जींद रोड के वार्ड नंबर-30 निवासी साहिल 4 साल पहले रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड पर रहने वाली 24 साल की युवती के संपर्क में आया था. धीरे-धीरे दोनों की आपस में दोस्ती हो गई. दोनों मोबाइल पर भी बातचीत करते रहते थे. एक दिन आरोपी ने युवती को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, साथ ही भरोसा दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा. शादी के झांसे में आने के बाद आरोपी साहिल ने उसे रेवाड़ी बस स्टैंड के सामने को होटल में बुलाया. इसके बाद आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब युवती को होश आया तो पता चला कि आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए हैं और उसके साथ गलत हरकत की है. पीड़ित युवती कुछ दिनों तक चुप रही, लेकिन आरोपी उसे बार-बार धमकी देने लगा.
ये भी पढ़ें: Rewari Crime News: वर्कशॉप में 26 वर्षीय वेल्डर की बेरहमी से हत्या, साथी ने सिर पर लोहे की रॉड से किए कई वार
शादी का दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी: उसके बाद जब भी युवती ने शादी के बारे में कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया. इसके साथ ही आरोपी, पीड़िता को बार-बार डरा धमका कर उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर युवती ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. फिर इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर रेवाड़ी महिला थाना पुलिस में इसकी शिकायत दईज कराई.
शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी बॉयफ्रेंड, पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - सुमन कुमार, महिला थाना प्रभारी