ETV Bharat / state

चीन पर फूटा लोगों का गुस्सा, चाइनीज सामान का किया बहिष्कार - रेवाड़ी

चौथी बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में अड़ंगा लगा दिया था. जिसके बाद प्रदेश में लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया.

चाइनीज सामानों का बहिष्कार
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 12:27 PM IST

रेवाड़ी: मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर पाक की मदद की. जिसका खामियाजा चीन को अब भुगतना पड़ रहा है.

चाइनीज सामान का विरोध
चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों का गुस्सा इस कदर है कि लोगों ने होली के त्योहार में चाइनीज सामान का विरोध किया है. होली पर रंग-गुलाल बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि इस बार लोग माल खरीदने से पहले पूछ रहे हैं कि ये चाइना का है या इंडिया का है.

चीन के माल पर लगानी चाहिए रोक
कई दुकानदारों ने तो यह भी कहा कि चीन के माल पर भारत में आने पर रोक लगा दी जानी चाहिए. ताकि उसको सबक सिखाया जा सके. जो देश आतंकियों की मदद कर रहा है उसे सबक सिखाना बहुत ज़रूरी है. अब तक आर्थिक रूप से इंडिया चीन की मदद कर रहा था लेकिन इस बार लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

रेवाड़ी: मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर पाक की मदद की. जिसका खामियाजा चीन को अब भुगतना पड़ रहा है.

चाइनीज सामान का विरोध
चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों का गुस्सा इस कदर है कि लोगों ने होली के त्योहार में चाइनीज सामान का विरोध किया है. होली पर रंग-गुलाल बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि इस बार लोग माल खरीदने से पहले पूछ रहे हैं कि ये चाइना का है या इंडिया का है.

चीन के माल पर लगानी चाहिए रोक
कई दुकानदारों ने तो यह भी कहा कि चीन के माल पर भारत में आने पर रोक लगा दी जानी चाहिए. ताकि उसको सबक सिखाया जा सके. जो देश आतंकियों की मदद कर रहा है उसे सबक सिखाना बहुत ज़रूरी है. अब तक आर्थिक रूप से इंडिया चीन की मदद कर रहा था लेकिन इस बार लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.


होली पर जमकर हुई चाइना के माल की खिलाफत
पाक की मदद करना पड़ा महंगा
बाजारों में बढ़ी इंडियन माल की डिमांड
रेवाड़ी, 19 मार्च।
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा पद में चीन द्वारा वीटा पावर का इस्तेमाल कर पाक की मदद करना चीन को उस वक्त महंगा पड़ा जब होली पर बाजारों में लोगों ने made in chaina के माल का बहिष्कार कर made in india के बने माल को ख़रीदना उचित समझा। होली पर रंग-गुलाल बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि इस बार लोग माल खरीदने से पहले पूछ रहे है कि चाइना या इंडिया। लोग इस बार होली पर चाइना के बने माल का बहिष्कार कर इंडिया का माल खरीद रहे है। उन्होंने बताया की इस बार चाइना के माल की बिक्री नही हो रही सभी इंडिया में बने माल को ही खरीद रहे है। चाइना का माल नही बिकने के पीछे कारण पूछने पर बताया कि चाइना ने आतंकी मसूद अजहर की वीटा लगाकर मदद की है इस लिए सब चाइना के माल का विरोध कर रहे है। चीन को सबक सिखाने के लिए यह होना भी चाहिए। कई दुकानदारों ने तो यह भी कहा कि चीन के माल पर भारत में आने पर रोक लगा दी जानी चाहिए ताकि उसको सबक सिखाया जा सकें। जो देश आतंकियों की मदद कर रहा है उसे सबक सिखाना बहुत ज़रूरी है। अब तक आर्थिक रूप से इंडिया चीन की मदद कर रहा था लेकिन इस बार लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी के चलते लोगों ने ख़रीदारी करते वक्त चाइना के माल को नही ख़रीदने का मन बना लिया है। 
बाइट--सुभम, दुकानदार।
बाइट--मेहरचंद, दुकानदार।
बाइट--नरेंद्र भगत जी, दुकानदार।
बाइट--सोनू, दुकानदार।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.