रेवाड़ी: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त गुरुवार देर रात रेवाड़ी में अपने दोस्त के घर पहुंचे. उनके दोस्त के पिता की 10 दिन पहले मौत हो गई थी, उन्हें ब्रेन हैमरेज था. इस शोक की घड़ी में दुख जताने पहुंचे संजय दत्त को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जमा हो गई. रेवाड़ी जिला पुलिस के अलावा उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी ने व्यवस्था को संभाला. संजय दत्त आधे घंटे के बाद वापस दिल्ली रवाना हो गए.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के किशनगढ़ बालावास गांव निवासी जितेंद्र के पिता की 10 दिन पहले ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था. जितेंद्र कुमार दुबई के सेवन स्टार होटल में मैनेजर के रूप पर काम करता है. जितेंद्र की बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के साथ पुरानी दोस्ती भी है. जब उनके पिता के निधन के बारे में संजय दत्त को पता चला, तो वे मुंबई से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.
पढ़ें: हरियाणा में ई टेंडरिंग: मनोहर लाल के साथ नहीं हो पाई सरपंचों की बैठक, करनाल के लिए रवाना हुए सीएम
एक्टर संजय दत्त वहां से कार से रेवाड़ी के गांव किशनगढ़ बालावास आए. इस दौरान रेवाड़ी में संजय दत्त को देखने वालों की भारी भीड़ लग गई. आधे घंटे रुकने के बाद बॉलीवुड स्टार संजय दत्त वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए. देर रात करीब 10 बजे के आसपास ग्रामीण व स्थानीय लोगों को संजय दत्त के आने के बारे में पता चला, तो लोग उन्हें देखने के लिए गांव किशनगढ़ पहुंच गए.
पढ़ें: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में भी लागू होगी ई ट्रांसफर पॉलिसी, 1 अप्रैल से ई-ऐप के जरिए होंगे सभी काम
संजय दत्त के प्रशंसक उनके साथ सेल्फी और फोटो खींचते नजर आए. इस मौके पर जिला पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. संजय दत्त करीब आधा घंटे तक परिवार के बीच रहे. इस दौरान संजय दत्त ने दोस्त के पिता के निधन पर शोक जताया. संजय दत्त को देखने पहुंचे लोगों को संभालने के लिए जिला पुलिस ने अपने स्तर पर भी भीड़ को संभालने के इंतजाम किए थे.