रेवाड़ी: हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है, 21 अक्टूबर को चुनाव के बाद 24 को नतीजे घोषित किये जाएंगे. चुनाव की तारीखों के साथ ही बीजेपी में टिकटों को लेकर बगावती सुर भी उठने लगे हैं. आज बावल-नैहचाना मार्ग स्थित ममता पैलेस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पंचापत का आयोजन किया गया.
बनवारी को टिकट न देने की मांग
बावल की करीब 25 से ज्यादा पंचायतों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पंचायत में बावल के स्थानीय विधायक एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी से मांग की है कि बावल से बनवारी को टिकट न देकर पार्टी किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे.
पार्टी को दी चेतावनी
इतना ही नहीं लोगों ने साफ शब्दों ने चेतावनी भरे अंदाज में पार्टी ललकारते हुए कहा है कि अगर पार्टी कार्यकताओं की नाराजगी को नजर अंदाज करते हुए बनवारी लाल को टिकट देती है तो वह इसका विरोध करेंगे. उन्होंने यह भी कहा की अगर पार्टी बनवारी लाल को बावल से टिकट देती है तो यह सीट उसे गवानी भी पड़ सकती है.
बनवारी लाल पर लगे आरोप
पंचायत में स्थनीय विधायक बनवारी लाल पर भेदभाव करने व अपने के काम करने का आरोप लगया हैं उन्होंने कहा है मंत्री का पर्सनल पीए धर्मबीर यादव जो इंद्रजीत के इशारे पर काम कर रहा है. बावल के बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री बनवारी और उसके पीए धर्मबीर से काफी नाराज हैं.
बनवारी तेरी खैर नहीं के लगे नारे
उन्होंने कहा है कि पार्टी के 75 पार का नारा बावल में दम तोड़ सकता है अगर बनवारी को टिकट दिया गया. पंचायत में पहुंचे लोगों में बीजेपी जिंदाबाद और बनवारी मुर्दाबाद के नारों के साथ ही ये भी कहा कि पार्टी से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं.