ETV Bharat / state

बनवारी लाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही खोला मोर्चा, आलाकमान से की टिकट न देने की अपील - बावल विधानसभा

जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पंचापत का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी से मांग की है कि बावल से बनवारी को टिकट न देकर पार्टी किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे.

बनवारी लाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:46 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है, 21 अक्टूबर को चुनाव के बाद 24 को नतीजे घोषित किये जाएंगे. चुनाव की तारीखों के साथ ही बीजेपी में टिकटों को लेकर बगावती सुर भी उठने लगे हैं. आज बावल-नैहचाना मार्ग स्थित ममता पैलेस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पंचापत का आयोजन किया गया.

बनवारी को टिकट न देने की मांग
बावल की करीब 25 से ज्यादा पंचायतों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पंचायत में बावल के स्थानीय विधायक एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी से मांग की है कि बावल से बनवारी को टिकट न देकर पार्टी किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे.

'पार्टी से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं'

पार्टी को दी चेतावनी
इतना ही नहीं लोगों ने साफ शब्दों ने चेतावनी भरे अंदाज में पार्टी ललकारते हुए कहा है कि अगर पार्टी कार्यकताओं की नाराजगी को नजर अंदाज करते हुए बनवारी लाल को टिकट देती है तो वह इसका विरोध करेंगे. उन्होंने यह भी कहा की अगर पार्टी बनवारी लाल को बावल से टिकट देती है तो यह सीट उसे गवानी भी पड़ सकती है.

बनवारी लाल पर लगे आरोप
पंचायत में स्थनीय विधायक बनवारी लाल पर भेदभाव करने व अपने के काम करने का आरोप लगया हैं उन्होंने कहा है मंत्री का पर्सनल पीए धर्मबीर यादव जो इंद्रजीत के इशारे पर काम कर रहा है. बावल के बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री बनवारी और उसके पीए धर्मबीर से काफी नाराज हैं.

बनवारी तेरी खैर नहीं के लगे नारे
उन्होंने कहा है कि पार्टी के 75 पार का नारा बावल में दम तोड़ सकता है अगर बनवारी को टिकट दिया गया. पंचायत में पहुंचे लोगों में बीजेपी जिंदाबाद और बनवारी मुर्दाबाद के नारों के साथ ही ये भी कहा कि पार्टी से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं.

रेवाड़ी: हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है, 21 अक्टूबर को चुनाव के बाद 24 को नतीजे घोषित किये जाएंगे. चुनाव की तारीखों के साथ ही बीजेपी में टिकटों को लेकर बगावती सुर भी उठने लगे हैं. आज बावल-नैहचाना मार्ग स्थित ममता पैलेस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पंचापत का आयोजन किया गया.

बनवारी को टिकट न देने की मांग
बावल की करीब 25 से ज्यादा पंचायतों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पंचायत में बावल के स्थानीय विधायक एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी से मांग की है कि बावल से बनवारी को टिकट न देकर पार्टी किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे.

'पार्टी से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं'

पार्टी को दी चेतावनी
इतना ही नहीं लोगों ने साफ शब्दों ने चेतावनी भरे अंदाज में पार्टी ललकारते हुए कहा है कि अगर पार्टी कार्यकताओं की नाराजगी को नजर अंदाज करते हुए बनवारी लाल को टिकट देती है तो वह इसका विरोध करेंगे. उन्होंने यह भी कहा की अगर पार्टी बनवारी लाल को बावल से टिकट देती है तो यह सीट उसे गवानी भी पड़ सकती है.

बनवारी लाल पर लगे आरोप
पंचायत में स्थनीय विधायक बनवारी लाल पर भेदभाव करने व अपने के काम करने का आरोप लगया हैं उन्होंने कहा है मंत्री का पर्सनल पीए धर्मबीर यादव जो इंद्रजीत के इशारे पर काम कर रहा है. बावल के बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री बनवारी और उसके पीए धर्मबीर से काफी नाराज हैं.

बनवारी तेरी खैर नहीं के लगे नारे
उन्होंने कहा है कि पार्टी के 75 पार का नारा बावल में दम तोड़ सकता है अगर बनवारी को टिकट दिया गया. पंचायत में पहुंचे लोगों में बीजेपी जिंदाबाद और बनवारी मुर्दाबाद के नारों के साथ ही ये भी कहा कि पार्टी से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं.

Intro:बावल में हुई पंचायत...
पार्टी से स्थनीय विधायक बनवारी लाल को टिकट ना देने की अपील..
स्थानीय विधायक से नाराज भाजपाइयों ने किया विरोध...
भाजपा से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं...
रेवाड़ी, 22 सितंबर।Body:हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है, 21 अक्टूबर को चुनाव के बाद 24 को नतीजे घोषित किये जाएंगे। चुनाव की तारीखों के साथ ही भाजपा में टिकटों को लेकर बगावती सुर भी उठने लगे है। आज बावल-नैहचाना मार्ग स्थित ममता पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पंचापत का आयोजन किया गया। पंचायत में बावल की करीब 25 से ज्यादा पंचायतें इस पंचायत में शामिल हुई। पंचायत में बावल के स्थानीय विधायक एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी से मांग की है की बावल से बनवारी को टिकट ना देकर पार्टी किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे। उन्होंने साफ़ शब्दों में पार्टी को चेतावनी भरे अंदाज में ललकारते हुए कहा है की अगर पार्टी कार्यकताओं की नाराजगी को नजरअंदाज करते हुए बनवारी लाल को टिकट देती है तो वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की अगर पार्टी बनवारी लाल को बावल से टिकट देती है तो यह सीट उसे गवानी भी पड़ सकती है। पंचायत में स्थनीय विधायक बनवारी लाल पर भेदभाव करने व अपने के काम करने का आरोप लगया है। उन्होंने कहां है मंत्री का पर्सनल पीए धर्मबीर यादव जो इंद्रजीत के इशारे पर काम कर रहा है। बावल के भाजपा कार्यकर्ता मंत्री बनवारी व उसके निजी पीए धर्मबीर से काफी नाराज है। उन्होंने कहा है की पार्टी के 75 पार का नारा बावल में दम तोड़ सकता है अगर बनवारी को टिकट दिया गया। पंचायत में पहुंचे लोगों में भाजपा जिंदाबाद व बनवारी मुर्दाबाद के नारों के साथ ही कहा की पार्टी से बैर नहीं, बनवारी तेरी खैर नहीं....
अब देखना होगा की भाजपा कार्यकर्ताओं का यह विरोध शांत होगा या पार्टी का अबकी बार 75 पार वाला नारा दम तोड़ देगा यह तो चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे।
बाइट--1 से 6 सभी भाजपा कार्यकर्ता।
बाइट--डॉ बनवारी लाल, स्थानीय विधायक बावल।
Conclusion:अब देखना होगा की भाजपा कार्यकर्ताओं का यह विरोध शांत होगा या पार्टी का अबकी बार 75 पार वाला नारा दम तोड़ देगा यह तो चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.