रेवाड़ी: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट (haryana budget 2022) पेश करेंगे. खट्टर सरकार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती हर साल बढ़ता वित्तीय घाटा होगा. इस घाटे को कैसे कम किया जाए, इसको लेकर खास तौर पर मुख्यमंत्री के सामने चुनौती रहने वाली है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव (bjp mla laxamn yadav) ने बताया कि प्रदेश सरकार बजट में हर वर्ग का ख्याल रखेगी. हमने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों, कार्यकर्ताओं और अलग-अलग संगठनों से बजट को लेकर सुझाव मांगे और उन सुझावों के आधार पर ही बजट को तैयार किया गया है. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाला बजट प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए हितकारी बजट होगा.
लक्ष्मण यादव (laxman yadav on budget) ने कहा कि मैंने खुद भी पेंशन को लेकर सरकार को सुझाव दिया है. ताकि बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ मिलता रहे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है, ऐसे में कृषि से जुड़ी घोषणाएं होंगी. साथ ही हर बार की तरह बजट पूरी तरह से संतुलित रहेगा. कृषि के साथ-साथ बाकी सभी वर्गों का भी बराबर ध्यान रखा जाएगा.