रेवाड़ी: कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. चुनाव में जीत के बाद कैबिनेट मंत्री की पहली बैठक थी. बैठक में बनवारी लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बनवारी लाल की बैठक
बैठक में बनवारी लाल ने अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि लंबित पड़े कार्यो को जल्द से जल्द से पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में प्रस्तावित मनेठी एम्स के निर्माण के कार्य पर काम किया जाएगा. बनवारी लाल ने सरकारी अधिकारियों को जनता के साथ अच्छे से पेश आने के भी निर्देश दिए और कहा कि जनता को किसी भी काम के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी जाने- कैथल: जनता के बीच पहुंच रहे हरियाणा के मंत्री, कमलेश ढांडा ने सुनी जनसमस्याएं
मनेठी एम्स निर्माण को लेकर हुई बात
इसके लिए जिला उपायुक्त के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है, जो आपत्ति को दूर करकेमनेठी में एम्स निर्माण के कार्य पर काम करेगा. वहीं गोठड़ा में सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य के लंबित होने पर कहा है कि इसके लिए फंड जल्द जारी करा दिया जाएगा.
चुनाव के बाद पहली बैठक
आपको बता दें कि बनवारी लाल बावल विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे. चुनाव में जीत के बाद उनकी अधिकारियों के साथ पहली बैठक थी. रेवाड़ी में पहुंचने पर पुलिस द्वारा बनवारी लाल को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई थी.