रेवाड़ी: प्रदेश सरकार की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की लिए शुरू की गई सुपर-100 योजना के तहत सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए विद्यार्थी 27 अक्टूबर तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सुपर-100 में दाखिले के लिए परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक सेंटर बनाया जएगा. शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम में दाखिल के लिए पहले 23 और 24 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई गई थी.
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की सूची भी बन गई थी. इसके अलावा विभाग की ओर से उनके दस्तावेज की भी जांच कर ली गई थी. लेकिन अब ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा को रद्द करके ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन का कार्यक्रम भी ऑनलाइन जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सुपर-100 के छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा में फिर मारी बाजी, जानिए क्या है ये योजना?
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के पास पत्र भेज दिया गया है. दो साल के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर होगा. इस बार विभाग द्वारा पंचकूला, रेवाड़ी के अलावा दो अन्य जिलों में कोचिंग दिलाई जा सकती है. कोचिंग के दौरान रहने, खाने, वर्दी और कोचिंग सेंटर तक आने जाने का खर्च भी विभाग द्वारा उठाया जाएगा.
जिन विद्यार्थियों ने प्रदेश के राजकीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक हांसिल किए हैं, वो विद्यार्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. विद्यार्थी 11वीं कक्षा में राजकीय स्कूलों की विज्ञान संकाय में पढ़ रहे हों. ऐसे विद्यार्थियों का ही सत्र 2020-22 के लिए चयन किया जाएगा.