रेवाड़ी: दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. रेवाड़ी में भी बढ़ते स्मॉग से लोगों की आंखों में जलन और सास लेने में परेशानी बढ़ने लगी है. जिस वजह से अब रेवाड़ी प्रशासन की ओर से पेड़ों पर पानी का छिड़काव कर धूल हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.
रेवाड़ी में प्रदूषण को कम करने के लिए सुबह पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया गया. इसके अलावा महाराणा प्रताप चौक, सेक्टर-1, भीमराव अंबेडकर सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी साफ किया गया.
गौरतलब है कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में लगातार पांचवें दिन और भी बुरा हाल है. आनंद विहार, मुंडका, ओखला (फेज-2) और वजीरपुर में एक्यूआई 484, 470, 465 और 468 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण के लिहाज से सभी इलाके गंभीर स्थिति में है. दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी कोई राहत नहीं है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस गांव के सामने शहरों की चमक भी फीकी, लोग करते हैं इटली से तुलना
ये हैं प्रदूषण के प्रमुख कारण
- पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही फसलों की पराली
- महंगी डीजल गाड़ियों से निकलने वाला काला धुआं
- निर्माण गतिविधियों के कारण उड़ने वाले पीएम कण्र
- सड़कों पर फैली धूल के उड़ने से बढ़ने वाले पीएम कण
- उद्योगों से निकलने वाला उत्सर्जन