रेवाड़ी: सीएए के विरोध में जामिया में प्रदर्शन व लाठीचार्ज और दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीति तेज है. अनिल विज ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे जामिया हो या शाहीन बाग की घटना. शाहीन बाग आंदोलन के पीछे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' और विपक्षी पार्टियों का हाथ है. उन्होंने कहा कि जामिया, जेएनयू व एएमयू की हिंसा से लेकर सीएए के खिलाफ देशभर में हुए हिंसाजनक प्रदर्शनों के पीछे भी इसी गैंग का हाथ है.
शाहीन बाग व जामिया और टुकड़े-टुकड़े गैंग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. विपक्षी पार्टियां देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती है लेकिन ये वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने रेवाड़ी में एम्स निर्माण को लेकर कहा कि जहां एम्स बनना चाहिए था वहीं बनेगा लेकिन पर्यावरण विभाग ने कुछ खामियां दिखाई है. अब नए सिरे से वहां पर जमीन खरीदकर वहीं एम्स का निर्माण करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की
इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज ने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा कि अपने शासनकाल में अभय चौटाला एक बूंद भी एसवाईएल का पानी नहीं ला पाए बल्कि पंजाब के शंभू बैरियर पर जाकर नहर खोदने के नाम पर उल्टी कस्सी चला आए. विज ने कहा कि हमारी सरकार ने एसवाईएल पर गंभीरता से काम किया है. हम इस मामले में कोर्ट केस जीते भी हैं और लड़ भी रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम एसवाईएल का पानी लाकर रहेंगे.
अनिल विज महेंद्रगढ़ में पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. रामबिलास शर्मा की भतीजी के शादी समारोह में शिरकत करने के बाद गुरुग्राम जाते समय गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे थे. अनिल विज ने गांधी जयंती पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गांधी के नाम पर कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर राज किया लेकिन उनके सबसे बड़े स्वच्छता अभियान के नारे को दबाए रखा. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लाल किले से अपने पहले ही भाषण में गांधी जी के स्वच्छता के नारे को आगे बढ़ाते हुए देशभर में स्वच्छता अभियान शुरू किया और आज देश स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई