रेवाड़ी: अग्रवाल महिला संगठन रेवाड़ी द्वारा जन्माष्ठमी की पूर्व संध्या पर अग्रवाल भवन में श्रीकृष्ण पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला संगठन की प्रधान डॉ. उमा गुप्ता द्वारा कृष्ण जी की प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया.
महिलाओं द्वारा श्रीकृष्ण जी के जीवन से संबंधित मनमोहक झाकिया नृत्य द्वारा प्रस्तुत की गई. जिसमें कृष्ण जी को नोका विहार की लीला भी दिखाई गई. महिला अपने साथ कान्हा को सजाकर कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंची. इस कार्यक्रम में त्रिलोक चंद, संजय शर्मा ओर उनकी टीम ने सुंदर-सुंदर भजन सुनाकर महिलाओं को कृष्ण जी की भक्ति में लीन होकर नृत्य करने पर विवश कर दिया.
महिलाओं की खरीदारी के लिए सुंदर-सुंदर स्टॉल लगाई गई. महिला संगठन की प्रधान उमा गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया और अग्रवाल महिला संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि ये सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता का संदेश देते है.