रेवाड़ी: केंटाबिल कंपनी के शोरूम मैनेजर को धोखाधड़ी करके बिना रिकॉर्ड कपड़ा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मैनेजर के फर्जीवाड़े की (Cantabil Manager Fraud Case Rewari) असलियत तब सामने आई जब कंपनी के शोरूम का ऑडिट कराया गया. कंपनी एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है. यह रेडीमेड गारमेंट्स के निर्माण और खुदरा बिक्री का काम करती है. पूरे देश में कंपनी के रेडीमेड गारमेंट्स के 355 शोरूम है. इन्हीं में से एक शोरूम रेवाड़ी की पॉश ब्रास मार्केट में खोला हुआ है. कंपनी ने अब मैनेजर के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
केंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड रेवाड़ी (Cantabil Retail india private limited Rewari) के अधिकारी संदीप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मूलरूप से करनाल का रहने वाला आकाश सक्सेना को बतौर स्टोर मैनेजर यहां जॉब कर रहा था. आकाश फिलहाल रेवाड़ी के ही एक पीजी में रहता है. कंपनी के अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि कंपनी का आंतरिक लेखा परीक्षा विभाग इन शोरूम की नियमित जांच और ऑडिट करता है. जिसमें रेवाड़ी के ब्रास मार्केट स्थित कंपनी के स्टोर की 15 दिसंबर को ऑडिट कराई गई. आंतरिक ऑडिट पूरा होने पर स्टॉक में 470 कपड़ों की सामग्री की कमी मिली. इनकी कीमत 5 लाख 22 हजार 430 रुपए है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीतलहर से ठिठुरे लोग, हिसार में 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
ऑडिट के बाद जब स्टोर मैनेजर से उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसने बताया कि वह ग्राहकों को दिए गए चालान के बिना ही स्टॉक कपड़े बेचता था. कंपनी से आकाश से गबन किए रुपए मांगे तो उसने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया. बुधवार की शाम कंपनी के अधिकारी संदीप शर्मा ने आकाश के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP