ETV Bharat / state

रेवाड़ी में हादसा: ऑटोमोबाइल कंपनी के ऑपरेटर की मशीन में फंसने से हुई मौत - auto mobile company in rewari

मंगलवार सुबह रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा हो (Accident in Rewari) गया. रेवाड़ी के रिको कंपनी में एक कर्मचारी की मौत होने से हड़कंप मच गया. मृतक युवक ऑटोमोबाइल कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता था.

Accident in Rewari
रेवाड़ी में हादसा
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 2:46 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने (Accident in Rewari) आया है. हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रिको कंपनी में काम करते समय कर्मचारी मशीन में फंस गया. मशीन में फंसने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत गई.

मृतक युवक ऑटो मोबाइल कंपनी (auto mobile company in rewari) में मशीन ऑपरेटर का काम करता था. सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक यूपी के फरुखाबाद के रहने वाले सतेन्द्र जिसकी उम्र लगभग 27 साल की बताई जा रही है, वह बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिको कंपनी में बतौर ऑपरेटर कार्यरत था.

सोमवार की रात वह नाइट शिफ्ट में कंपनी में पहुंचा था. मंगलवार की सुबह ड्यूटी खत्म होने से पहले वह मशीन पर काम कर रहा था. इसी दौरान वह मशीन के अंदर फंस गया, जिससे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद कर उसे बाहर निकाला और लहूलुहान अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ (machine operator died in rewari) दिया.

सूचना के बाद अस्पताल पहुंची कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. साथ ही हादसे की सूचना सतेन्द्र के परिजनों को दी गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक सतेन्द्र के परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. कसौला थाना पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने (Accident in Rewari) आया है. हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रिको कंपनी में काम करते समय कर्मचारी मशीन में फंस गया. मशीन में फंसने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत गई.

मृतक युवक ऑटो मोबाइल कंपनी (auto mobile company in rewari) में मशीन ऑपरेटर का काम करता था. सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक यूपी के फरुखाबाद के रहने वाले सतेन्द्र जिसकी उम्र लगभग 27 साल की बताई जा रही है, वह बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिको कंपनी में बतौर ऑपरेटर कार्यरत था.

सोमवार की रात वह नाइट शिफ्ट में कंपनी में पहुंचा था. मंगलवार की सुबह ड्यूटी खत्म होने से पहले वह मशीन पर काम कर रहा था. इसी दौरान वह मशीन के अंदर फंस गया, जिससे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद कर उसे बाहर निकाला और लहूलुहान अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ (machine operator died in rewari) दिया.

सूचना के बाद अस्पताल पहुंची कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. साथ ही हादसे की सूचना सतेन्द्र के परिजनों को दी गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक सतेन्द्र के परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. कसौला थाना पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.