रेवाड़ी: इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला ने बरोदा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में मुकाबला इनेलो और कांग्रेस के बीच होगा. बीजेपी और जेजेपी की जमानत जब्त होगी.
अभय चौटाला सोमवार को रेवाड़ी पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के बाद पत्रकारों के बात करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अभय ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के आड़ में किसानों को बर्बाद करने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं. और बहुत सारे माफिया खड़े किए हैं. जिसके कारण लोग परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री जहां भी जाते हैं वहां लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है, आने वाला समय ऐसा होगा इनको लोग गांव और शहर में नहीं आने देगा.
कोरोना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने महामारी पर रोक लगाने की वजह इसे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की जांच कम संख्या में की जा रही है. अगर जांच की संख्या बढ़ाई जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में मिलेंगे.
अभय ने कहा कि मुख्यमंत्री बरोदा विधानसभा में लोगों से पीपीई किट पहन कर मिले. मुख्यमंत्री को अपनी चिंता है लेकिन लोगों की चिंता नहीं है. सरकार को लोगों को मास्क उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस बिना मास्क के लोगों को मास्क देने की वजह उनसे 500 रुपये का चालन कर रही है. महामारी में लोगों को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना का इलाज नहीं है तो अस्पताल में बेड क्यों लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेता उनके संपर्क में हैं. सब लोग सही समय का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम