रेवाड़ी: बाजारों में सब्जियों के दाम जिस तरह से आसमान छू रहे हैं. वैसे ही गृहणियों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है. अब लोगों को सलाद ही नहीं सब्जी में भी प्याज का तड़का अखरने लगा है. लोग सब्जियों में हर रोज हो रही मूल्यवृद्धि से परेशान हो गए हैं .
रेवाड़ी में प्याज ने लगाया शतक
प्याज की कीमत जहां 200, 250 के पार हो चुकी है. वहीं रेवाड़ी में भी प्याज ने अपना शतक लगाते हुए सेंचुरी मार ही दी है. अब यहां मंडियों में प्याज 100 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है. जो लोग पहले प्याज 2 किलो 3 किलो 5 किलो खरीदते थे. वह लोग अब पाव या आधा किलो ही प्याज खरीद पा रहे हैं.
प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
व्यापारियों का मानना है कि प्याज आगे से ही कम आ रहा है जिसकी वजह से महंगा हो रहा है .पहले जो लोग ज्यादा प्याज खरीदते थे अब वह कम खरीद रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना ही बंद कर दिया है. लोगों की सरकार से मांग है कि प्याज की जमाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जाए ताकि प्याज की गरीब की रसोई तक पहुंच सके.