ETV Bharat / state

रेवाड़ी में भी रसोई से आउट प्याज, 100 के पार हुआ रेट - 100 rupees onion being sold in rewari

रेवाड़ी में रसोई से आउट होकर अब प्याज सेंचुरी लगा रहा है. यहां मंडियों में प्याज 100 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है.

100 rupees onion being sold in rewari
रसोई से आउट होकर प्याज लगा रहा सेंचुरी
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:00 PM IST

रेवाड़ी: बाजारों में सब्जियों के दाम जिस तरह से आसमान छू रहे हैं. वैसे ही गृहणियों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है. अब लोगों को सलाद ही नहीं सब्जी में भी प्याज का तड़का अखरने लगा है. लोग सब्जियों में हर रोज हो रही मूल्यवृद्धि से परेशान हो गए हैं .

रेवाड़ी में प्याज ने लगाया शतक
प्याज की कीमत जहां 200, 250 के पार हो चुकी है. वहीं रेवाड़ी में भी प्याज ने अपना शतक लगाते हुए सेंचुरी मार ही दी है. अब यहां मंडियों में प्याज 100 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है. जो लोग पहले प्याज 2 किलो 3 किलो 5 किलो खरीदते थे. वह लोग अब पाव या आधा किलो ही प्याज खरीद पा रहे हैं.

रेवाड़ी में भी रसोई से आउट प्याज, 100 के पार हुआ रेट

प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
व्यापारियों का मानना है कि प्याज आगे से ही कम आ रहा है जिसकी वजह से महंगा हो रहा है .पहले जो लोग ज्यादा प्याज खरीदते थे अब वह कम खरीद रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना ही बंद कर दिया है. लोगों की सरकार से मांग है कि प्याज की जमाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जाए ताकि प्याज की गरीब की रसोई तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ीः कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे बच्चे, सरकारी स्कूल नहीं देते एडमिशन, लेकिन क्यों ?

रेवाड़ी: बाजारों में सब्जियों के दाम जिस तरह से आसमान छू रहे हैं. वैसे ही गृहणियों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है. अब लोगों को सलाद ही नहीं सब्जी में भी प्याज का तड़का अखरने लगा है. लोग सब्जियों में हर रोज हो रही मूल्यवृद्धि से परेशान हो गए हैं .

रेवाड़ी में प्याज ने लगाया शतक
प्याज की कीमत जहां 200, 250 के पार हो चुकी है. वहीं रेवाड़ी में भी प्याज ने अपना शतक लगाते हुए सेंचुरी मार ही दी है. अब यहां मंडियों में प्याज 100 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है. जो लोग पहले प्याज 2 किलो 3 किलो 5 किलो खरीदते थे. वह लोग अब पाव या आधा किलो ही प्याज खरीद पा रहे हैं.

रेवाड़ी में भी रसोई से आउट प्याज, 100 के पार हुआ रेट

प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
व्यापारियों का मानना है कि प्याज आगे से ही कम आ रहा है जिसकी वजह से महंगा हो रहा है .पहले जो लोग ज्यादा प्याज खरीदते थे अब वह कम खरीद रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना ही बंद कर दिया है. लोगों की सरकार से मांग है कि प्याज की जमाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जाए ताकि प्याज की गरीब की रसोई तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ीः कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे बच्चे, सरकारी स्कूल नहीं देते एडमिशन, लेकिन क्यों ?

Intro:रेवाड़ी, 16 दिसंबर।


Body:पूरे देश भर में प्याज महंगा है और लोगों को अब सलाद ही नही बल्कि सब्ज़ी का तड़का भी अखरने लगा है। प्याज की कीमतें जहां 200, 250 के पार हो चुकी हैं वहीं रेवाड़ी में भी प्याज ने अपना शतक लगाते हुए सेंचुरी मार ही दी है अब यहां मंडियों में प्याज ₹100 किलो के हिसाब से बिक रहा है।
अब प्याज के दाम लोगों को सलाद ही नहीं बल्कि सब्जी में तड़का लगाने से भी रोक रहा हैं। मजबूरी में प्याज लोग अब कम खरीद रहे हैं जो लोग पहले प्याज 2 किलो 3 किलो 5 किलो खरीदते थे वह लोग अब पाव या आधा किलो ही प्याज खरीद पा रहे हैं। प्याज के तड़के बगैर कोई भी सब्जी नहीं बनती इसलिए लोग अब इस का कम इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि ज्यादा दाम होने की वजह से प्याज का लोग कम प्रयोग कर रहे हैं। आम लोग जहां सरकार से निवेदन कर रहा है कि इसकी कीमतों पर कंट्रोल पाया जाए ताकि प्याज गरीब की थाली तक पहुंच सके और उसकी रसोई में भी इसकी खुशबू महसूस की जा सके लेकिन व्यापारियों का मानना है कि प्याज आगे से ही कम आ रहा है जिसकी वजह से महंगा हो रहा है पहले जो लोग ज्यादा प्याज खरीदते थे अब वह कम खरीद रहे हैं यहां तक कि कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना ही बंद कर दिया है। लोगों की सरकार से मांग है कि प्याज की जमाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जाए ताकि प्याज की ख़ुशबू ग़रीब की रसोई तक पहुंच सके।
बाइट--सभी ग्राहक।
ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र भारती


Conclusion:अब देखना होगा कि कब तक जमाखोरों पर सरकार लगाम लगाती है या फिर महंगे प्याज के आंसू गरीबों को यूं ही रुलाते रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.