पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में 20 फरवरी को अंसल सुशांत सिटी में सब्जी की दुकान चलाने वाले 25 साल के बंटी की देर रात हत्या की गई थी. वारदात में शामिल 4 से 5 नकाबपोश बदमाशों ने बंटी पर रास्ते में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया. बंटी का मर्डर करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे. बंटी को लहुलूहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सभी पांच नकाबपोश बदमाशों को आज यानी शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि बंटी का साला सुरिंदर ही था. जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पानीपत बबैल गांव का निवासी था. बंटी ने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था. इस शादी से लड़की पक्ष के लोग काफी नाराज हो गये थे. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने बंटी को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. कई बार धमकियां मिलने के बाद बंटी गांव छोड़कर अंसल सुशांत सिटी में रहने लग गया था. जिसके बाद वहीं सब्जी की दुकान खोल ली.
ये भी पढ़ें: Panipat Murder: ताबड़तोड़ फायरिंग से 25 साल के युवक की मौत, प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप
बीते 20 फरवरी को जब देर रात बंटी दुकान से घर जा रहा था.. तो सुरेंद्र ने योजनाबद्ध तरीके से अपने दोस्तों के साथ मिलकर देसी कट्टों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बंटी की हत्या कर दी थी. पानीपत पुलिस की सीआईए टीम में आज पांचों आरोपियों को समालखा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार देसी कट्टे समेत कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि सभी पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि आरोपियों की हथियार सप्लाई का पता लगाया जा सके, कि उनको ये हथियार किसने दिए हैं या फिर उन्होंने ये खरीदे कहां से हैं. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी की हत्या की इस वारदात में और कितने लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस